25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC एसआई भर्ती 2016 में 4.70 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, इतनी पारियों में होगी परीक्षा

RPSC एसआई भर्ती 2016 की परीक्षा में 4.70 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Oct 03, 2018

RPSC SI Recruitment 2016 Exam Time Table

RPSC एसआई भर्ती 2016 में 4.70 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, इतनी पारियों में होगी परीक्षा

RPSC एसआई भर्ती 2016 की परीक्षा का आयोजन 7 अक्टूबर 2018 को किया जा रहा है। इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सब—इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड RPSC की आॅफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/admitcard?Pie=SI_2016 पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा में करीब 4.70 लाख उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की ओर से सब-इंस्पेक्टर के 233 पदों पर भर्ती की जा रही है।


2 पारियों में परीक्षा का आयोजन
RPSC पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन RPSC की ओर से 7 अक्टूबर 2018 को 2 पारियों में किया जा रहा है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर इस परीक्षा की पहली पारी का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी का आयोजन दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए राज्य में 1366 केंद्र बनाए गए हैं।


RPSC Police Sub Inspector 2016 Exam Date Notification आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-

https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/PressNotes/17AF1B35-0F1B-4EA3-992F-CF495290ADB0.pdf


सब-इंस्पेक्टर के 233 पदों पर भर्ती
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की ओर से सब-इंस्पेक्टर के 233 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन 21 दिसम्बर, 2016 तक मांगे गए थे, जिनको बाद में आगे बढ़ाया गया। इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर के विभाग अनुसार पद इस प्रकार हैं—

कुल पद- 233
पुलिस इंस्पेक्टर (टेलिकॉम)— 7 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ऑपरेटर) — 6 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)— 146 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (साईफर)— 39 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिटर)— 2 पद
सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)— 33 पद

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास देश के किसी भी बोर्ड/विश्वविद्यालय या संस्थान से डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री/ M.Sc. मांगी गई थी।


वेतनमान
इन पदों पर नियुक्ति के बाद 9300-34800 रुपए (ग्रेड पे 3600-4200/-) वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे।

RPSC Police Sub Inspector 2016 Exam syllabus for paper 1st इस प्रकार है—
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/057384C0-6916-4A76-9D0C-1CA042EA79E1.pdf

RPSC Police Sub Inspector 2016 Exam syllabus for paper IInd इस प्रकार है—

https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/057384C0-6916-4A76-9D0C-1CA042EA79E1.pdf

RPSC Police Sub Inspector 2016 शारीरिक दक्षता हेतु मापदंड एवं अंक निर्धारण

https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/2C5E635F-A4CA-4511-901B-54CA6BBA3AE1.pdf

RPSC Police Sub Inspector 2016 exam Result
माना जा रहा है कि RPSC Police Sub Inspector 2016 exam Result अक्टूबर में एग्जाम होने के बाद नवंबर में जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को दिसंबर या जनवरी 2019 तक नियुक्तियां दे दी जाएंगी।