scriptबस एक क्लिक में यहां से डाउनलोड करें RRB Group C admit card 2018 | RRB Group C admit card 2018 to be released today, Download here | Patrika News

बस एक क्लिक में यहां से डाउनलोड करें RRB Group C admit card 2018

Published: Aug 05, 2018 12:11:08 pm

अभ्यर्थी आज शाम तक रेलवे की वेबसाइट पर जाकर RRB Group C admit card 2018 डाउनलोड कर सकते हैं

RRB Group C admit card 2018

बस एक क्लिक में यहां से डाउनलोड करें RRB Group C admit card 2018

rrb Group C admit card 2018: इंडियन रेलवे द्वारा इस माह 9 अगस्त को असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का आयोजन होने वाला है। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड आज शाम तक जारी किए जा सकते हैं। बता दें 9 अगस्त से एएलपी और टेक्नीशियन भर्ती के लिए फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) शुरू होने जा रहा है। रेलवे की घोषणा के मुताबिक परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा जाएंगे। यानी इस बात की काफी अधिक संभावना है कि एडमिट कार्ड आज (5 अगस्त) जारी किेए जा सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें RRB Group C Admit Card 2018
1. अभ्यर्थी सबसे पहले भारतीय रेलवे की आॅफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in को लॉग्नि करें।
2. वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही तमाम RRB के लिंक आपके सामने आ जाएंगे। यहां अपने आरआरबी पर क्लिक करें।
3. RRB की वेबसाइट खुलते ही Admit Card of 1st stage Computer Based Test (CBT) for recruitment to ALP & Technicians Centralized Employment Notice No. 01/2018(English) के लिंक पर क्लिक करें।

4. क्लिक करने पर एक नई विंडों ओपन होगी, जहां उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और जन्मतिथि लिखकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपको एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आने लगेगा। जिसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
कैसा होगा RRB ALP , Technician Exam का पैटर्न
सामान्य कैंडिडेट्स के लिए Computer Based Test (CBT) एक घंटे का होगा। इस पेपर में 75 मल्टी च्वाइस प्रश्न पूछे जाएंगे। यानि प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में चार विकल्प होंगे और इनमें से एक विकल्प सही होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है। हर गलत पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे यानि अगर आपने तीन प्रश्न के गलत आंसर दिए है तो आपका 1 नंबर कट जाएग। दिव्यांग उम्मीदवारों को इस पेपर को हल करने के लिए 20 मिनट का एक्सट्रा टाइम दिया जाएगा यानि इन अभ्यर्थियों को कुल 80 मिनट का समय मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो