
RSMSSB LDC Admit card 2018 : जल्द होंगे जारी, ऐसा होगा परीक्षा का कार्यक्रम
Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board इस बार राजस्थान में LDC and Junior Assistant के 11,255 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा चुके हैं। अब RSMSSB इस भर्ती की परीक्षा की तैयार कर रहा है। Rajasthan LDC exam Date 2018 घोषित की जा चुकी है।
12 अगस्त 2018 से शुरू होगी Rajasthan LDC Exam
Rajasthan LDC Exam अगले माह यानि अगस्त में 12 तारीख से शुरू होगी जो कि 16 सितंबर तक चलेगी। यह परीक्षा दो पारियों में करवाई जाएगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पारी की एग्जाम दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर 5:00 बजे तक चलेगी।
नाम के पहले अक्षर के अनुसार तय होगी एग्जाम डेट
अभ्यर्थियों की एग्जाम डेट उनके नाम के पहले अक्षर के अनुसार तय होगी। जैसे कि A से लेकर G नाम वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा 12 अगस्त 2018 रविवार को होगी। वहीं H to M वाले छात्र 19 अगस्त को एग्जाम देंगे। N to R अल्फाबेट वाले अभ्यर्थी 09 सितंबर का होने वाली एग्जाम में बैठ सकेंगे जबकि S to Z वाले उम्मीदवार 16 सितंबर को आयोजित होने वाली एग्जाम में भाग ले सकेंगे।
जल्द जारी होंगे Rajasthan LDC Admit Card
लिपिक ग्रेड-2/ कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के E-Admit Card RSMSSB की आॅफिशियल वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। Rajasthan LDC Exam 2018 Admit Card इस वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
ऐसा होगा Rajasthan LDC Exam pattern
राजस्थान एलडीसी भर्ती एग्जाम का पैटर्न इस प्रकार होगा। यह पेपर 100 नंबर का होगा। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी प्रश्न आॅॅब्जेक्टिव टाइप होंगे। पेपर की अवधि तीन घंटे की होगी। पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी यानि गलत आंसर देने पर नंबर काटे जाएंगे। आपको बता दें LDC and Junior Assistant के 11255 पदों के लिए 16 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके आवेदन की लास्ट डेट 15 जून 2018 रखी गई थी।
Published on:
18 Jul 2018 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
