13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

चार सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तिथियां हुईं घोषित

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 20, 2018

RSSB Exams 2018

चार सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने चार सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। इनमें
उद्योग निरीक्षक भर्ती परीक्षा , उद्योग प्रसार अधिकारी भर्ती परीक्षा, लिपिक ग्रेड 2 व कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा व शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा शामिल है। http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उद्योग निरीक्षक की परीक्षा 24 जून, उद्योग प्रसार अधिकारी की 22 जुलाई, लिपिक ग्रेड 2 व कनिष्ठ लिपिक की 12 व 19 अगस्त, 9 व 16 सितंबर, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 की 30 सितंबर को होंगी।


परीक्षाओं का नोटिफिकेशन—
इन चारों भर्तियों की परीक्षाओं से संबंधित नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करके देख सकते हैं—
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Advertisement_ExamDates_377_19062018.pdf


यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र—
उद्योग निरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए ई—प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से दिनांक 19.06.2018 से डाउनलोड किए जा सकते हैं। शेष परीक्षाओं के लिए ई—प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि बाबत् अलग से सूचित किया जाएगा। इससे पहले आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार संबंधित पद के लिए निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि परीक्षा केंद्रों पर नकल एवं प्रतिरूपण की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किए गए हैं। अत: परीक्षा में नकल एवं प्रतिरूपण कराने के नाम पर ठगी करने वाले किसी भी गिरोह के किसी झांसे या बहकावे में नहीं आवें। नकल करने के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करें। नकल एवं प्रतिरूपण के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ आपकी परीक्षा होने एवं आगे आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने से रोक लगने से आपका कैरियर समाप्त हो सकता है। इसके अलावा परीक्षाओं के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास नहीं करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठिक समाचार पत्रों एवं बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत मानें।