
बिजली बोर्ड भर्ती : जूनियर अकाउंटेट परीक्षा 21 जुलाई को, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
राजस्थान की पांच सरकारी बिजली कंपनियों (RVUNL, RVVNL, JVVNL, JdVVNL, AVVNL) में RVUNL Recruitment 2018 के तहत गैर तकनीकी अधिकारी व मंत्रालयिक संवर्ग के 3220 पदों की आॅनलाइन परीक्षा 4 जुलाई बुधवार से शुरू हैं। इस भर्ती की अन्य परीक्षाएं 4, 5, 6 और 8 जुलाई को आयोजित जा चुकी हैं। अब आखिरी परीक्षा जूनियर अकाउंटेंट्स के पदों की है जो 21 जुलाई को है। इस परीक्षा के लिए आॅफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है जिसे जल्द से जल्द अपलोड कर लें। आपको बता दें कि बिजली बोर्ड की इन भर्ती परीक्षाओं के लिए 1 लाख 98 हजार 21 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
बिजली बोर्डों की परीक्षा का पूरा कार्यक्रम
4 जुलाई : प्रथम पारी में कनिष्ठ विधि अधिकारी व द्वितीय पारी में लेखा अधिकारी।
5 जुलाई : प्रथम पारी में सहायक कार्मिक अधिकारी व द्वितीय पारी में स्टेनोग्राफर
6 जुलाई व 7 जुलाई : कनिष्ठ सहायक व वाणिज्यिक सहायक-II के लिए होगी परीक्षा
8 जुलाई : कार्मिक अधिकारी
21 जुलाई : कनिष्ठ लेखाकार
3220 पदों की भर्ती
RVUNL Recruitment 2018 के तहत यह भर्ती 3220 पदों के लिए निकाली गई थी। यह भर्ती राजस्थान विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रदेश के पांच बिजली बोर्डों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जून रखी गई थी।
पद का नाम एवं संख्या—
लेखा अधिकारी— 42
कार्मिक अधिकारी — 27
सहायक कार्मिक अधिकारी— 67
कनिष्ठ विधि अधिकारी— 48
कनिष्ठ लेखाकार— 812
स्टेनोग्राफर— 114
क. स. व वाणिज्यिक स. — 2110
इन पांच सरकारी बिजली बोर्डो में की जा रही भर्ती—
1. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
2. राजस्थान राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड
3. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
4. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
5. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
जूनियर अकाउंट भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें—
Published on:
19 Jul 2018 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
