
SSC MTS 2019 Admit Card
SSC MTS 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने मल्टि टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा (Multi Tasking (Non-Technical) Staff (MTS) Examination के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 2 से 22 अगस्त, 2019 तक आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार paper 1 में सफल होंगे, वे MTS paper 2 में शामिल हो सकेंगे।
paper 1 चार सेक्शन में बंटा होगा - Reasoning, Numeric Aptitude, English, General language। पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। आधिकारिक नोटिाफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ साथ जन्म तिथि के साथ अंकित फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा। अगर एडमिट कार्ड और पहचान पत्र में जन्म तिथि अलग अलग हुई तो उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
SSC MTS results : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर लॉग इन करें
-रजिस्ट्रेशन आईडी/रोल नंबर/नाम एंटर करें
-जन्त तिथि एंटर करें
-उस शहर का नाम एंटर करें, जहां आप परीक्षा देंगे
-सर्च पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
Published on:
29 Jul 2019 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
