
Vivek Tiwari Murder case - now cops are being trained where you fire
TS Police Constable 2018 Admit Card Download करने के लिए जारी कर दिए गए हैं। तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड Telangana State Level Police Recruitment Board (TSLPRB) की आॅफिशियल वेबसाइट tslprb.in पर जारी किए गए हैं। Telangana Police Constable Hall Ticket अथवा Admit Card September 20 2018 से सुबह 8 बजे से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
28 सितंबर तक करें डाउनलोड
तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2018 रखी गई है। ऐसे में इस भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लेवें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में दिक्कत होने पर ये करें
यदि किसी अभ्यर्थी को TS Police Constable Hall Ticket डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है या हॉल टिकट डाउनलोड उपलब्ध नहीं हो रहा है तो अभ्यर्थी अपनी शिकायत support@tslprb.in e-mail पर करें। ईमेल के अलावा आप अपनी शिकायत टॉल फ्री नंबर 93937 11110 अथवा 93910 05006 पर भी कर सकते है।
30 सितंबर को सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक होगा एग्जाम
TS पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
Telangana Police Constable Hall Ticket ऐसे करें डाउनलोड
— एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट tslprb.in पर जाएं।
— होमपेज पर आपको TS Police Constable Hall Ticket लिंक मिलेगा।
— hall ticket लिंक पर क्लिक करें
— यह आपको लॉगइन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
— इसके बाद चाही गई जानकारी भरें।
— लॉग इन करने के बाद अपना हॉल टिक्ट या एडमिट कार्ड लिंक डाउनलोड करें।
— इसके बाद तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल हॉल टिकट/एडमिट कार्ड ऑनलाइन दिख जाएगा जिसको सेव करें और उसका प्रिंट भी लेवें।
Published on:
20 Sept 2018 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
