13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPTET 2018 परीक्षा का कार्यक्रम हुआ जारी, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि UPTET का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Aug 31, 2018

UPTET 2018 exam

UPTET 2018 परीक्षा का कार्यक्रम हुआ जारी, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि UPTET का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार 'यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा' 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित करवाई जाएगी और इसका परिणाम 20 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें, पहले योगी सरकारी ने बेसिक शिक्षा परिषद् की सहायक अध्यापक की भर्तियों पर रोक लगा रखी थी। लेकिन छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।

UPTET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी जो 3 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवार UPTET की आधिकारिक वेबासाइट http://www. UPBEB .org/ पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगाी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10:00 से 12.30 बजे तक और दूसरी पारी परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 17 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

ये है UPTET 2018 पूरा शेड्यूल

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 17 सितंबर 2018

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 3 अक्टूबर 2018

प्रिंट एप्लीकेशन निकालने की आखिरी तारीख: 5 अक्टूबर 2018

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 17 अक्टूबर 2018

परीक्षा का आयोजन: 28 अक्टूबर 2018

आंसर की जारी होने की तारीख: 29 अक्टूबर 2018

परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की तारीख: 20 नवंबर 2018


आवेदन शुल्क: आवेदन के समय सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए की राशि ली जाएगी। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह राशि 200 रुपए है। लेकिन दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की सीमा से मुक्त रखा गया है।


परीक्षा का पैटर्न
- यह परीक्षा आॅफलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी। प्रश्नपत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आएगा। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे।
- प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5वी) के रूप में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों को केवल पेपर I के लिए आवेदन करना है।
- जबकि जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें केवल पेपर II के लिए ही आवेदन करना है। हालांकि, कक्षा I से VIII को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवार पेपर I और II दोनों के लिए आवेदन कर सकते है।