scriptUPPSC ACF/RFO Main Exam Admit Card हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड | UPPSC ACFRFO Main Exam Admit Card to be released, download here | Patrika News

UPPSC ACF/RFO Main Exam Admit Card हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

Published: Sep 07, 2018 03:26:29 pm

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट फ़ॉरेस्ट कंजर्वेटर (ACF) / रेंज फ़ॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) मुख्य परीक्षा 2017 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है

UPPSC ACFRFO Main Exam Admit Card

UPPSC ACF/RFO Main Exam Admit Card हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

UPPSC ACF/RFO Main Exam Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट फ़ॉरेस्ट कंजर्वेटर (ACF) / रेंज फ़ॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) मुख्य परीक्षा 2017 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जो कैंडिडेट्स UPPSC ACF/RFO प्री परीक्षा पास कर चुके है वे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें यूपीपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली असिस्टेंट फ़ॉरेस्ट कंजर्वेटर (ACF) / रेंज फ़ॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) मेन्स परीक्षा 2017 इस माह 10 सितंबर से शुरू हो जाएगी और यह 24 सितंबर 2018 तक चलेगी। यह एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने अपने कन्वेंशनल फॉर्म जमा करा दिया है वे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
आपको बता दें उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (ACF)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) भर्ती-2018 के लिये अधिसूचना विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती के जुलाई में आवेदन मांगे गए थे। कर दिया है। UPPSC Recruitment 2018 के तहत ACF/RFO के कुल 92 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि एसीएफ व आरएफओ की खास बात यह है कि इस भर्ती के लिये पीसीएस (सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा) वाले लिंक पर ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी। आयोग ने सहायक वन संरक्षक (ACF)/क्षेत्रीय वन अधिकारी(RFO) को इस बार पीसीएस परीक्षा के साथ कराने का निर्णय लिया है।
ऐसे डाउनलोड करें UPPSC ACF/RFO Main Exam Admit Card

1. अभ्यर्थी सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर लॉग्नि करें।

2. वेबसाइट के होम पेज पर नजर आ रहे एसीएफ / आरएफओ मेन परीक्षा परीक्षा 2017 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
3. ओपन हुए नए वेबपेज पर पूछी गई डिटेल्स Candidate Registration No, Date of Birth व Enter Verification Code डालकर डाउनलोड एडमिट कार्ड के बटन पर क्लिक करें।

4. कुछ ही देर में आपको ई एडमिट कार्ड नजर आने लगेगा, जिसे डाउनलोड उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो