
UPSC CSE 2024
UPSC Prelims Exams: यूपीएससी निकालना हर किसी का सपना होता है। लेकिन यह परीक्षा काफी कठिन होती है। यूपीएससी की ओर से आयोजित CSE (Civil Service Exam) के पहले चरण की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाना है। यह एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, जिसका परिणाम यूपीएससी सीएसई की फाइनल लिस्ट में नहीं जुड़ता है। हालांकि, दूसरे चरण की परीक्षा यानी कि मेन्स देने के लिए प्रीलिम्स में पास होना बेहद जरूरी है। ऐसे में हम उन सवालों को आपसे साझा करेंगे जो पिछले साल की प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए थे।
01) निम्नलिखित पेड़ों पर विचार करें और बताएं कि इनमें से कितने पर्णपाती वृक्ष हैं?
उत्तर: ऐसे पेड़ जिनकी पत्तियां हर साल झड़ती हैं और कुछ समय बाद आ जाती हैं, उन्हें पर्णपाती पेड़ कहते हैं। इनमें से कटहल एक सदाबहार पेड़ है, जिसकी पत्तियां मौसम के अनुसार नहीं झड़ती। जबकि महुआ और सागौन पर्णपाती पेड़ हैं।
02) निम्नलिखित में से कौन सा जीव अपने भोजन के स्त्रोत की दिशा और दूरी बताने के लिए अपने रिश्तेदारों के लिए वैगल (waggle) नृत्य करता है?
उत्तर: मधुमक्खियां अपने भोजन की स्त्रोत की दिशा और दूरी बताने के लिए वैगल नृत्य करती हैं।
03) निम्नलिखित जीव-जंतुओं पर विचार करें। इनमें से कितने रात्रिचर हैं?
उत्तर: शेर-पूंछ वाला मकाक एक दैनिक प्रजाति है। मालाबार सिवेट और सांभर हिरण दोनों रात्रिचर हैं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दैनिक पशु-पक्षी दिन के समय सक्रिय रहते हैं। वहीं रात्रिचर पुश-पक्षी सूर्यास्त के बाद सबसे अधिक सक्रिय होते हैं।
04) भारतीय गिलहरियों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें। इनमें से कितने कथन सही हैं?
उत्तर: भारतीय गिलहरियों के बारे में तीनों कथन सही है। वे जमीन में बिल बनाकर उसमें रहती हैं। साथ ही इस बिल में गिलहरियां अपना खाद्य सामग्री जमा करती हैं और वे सर्वाहारी होती हैं।
Updated on:
02 Mar 2024 03:10 pm
Published on:
02 Mar 2024 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
