5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC CSE 2024: यूपीएससी की परीक्षा में पूछे गए ये सवाल आपके होश उड़ा देंगे

यूपीएससी की ओर से आयोजित CSE के पहले चरण की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाना है। यह एक क्वालीफाइंग परीक्षा है। ऐसे में हम उन सवालों को आपसे साझा करेंगे जो पिछले साल की प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए थे।

2 min read
Google source verification
upsc_cse_2024_1.jpg

UPSC CSE 2024

UPSC Prelims Exams: यूपीएससी निकालना हर किसी का सपना होता है। लेकिन यह परीक्षा काफी कठिन होती है। यूपीएससी की ओर से आयोजित CSE (Civil Service Exam) के पहले चरण की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाना है। यह एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, जिसका परिणाम यूपीएससी सीएसई की फाइनल लिस्ट में नहीं जुड़ता है। हालांकि, दूसरे चरण की परीक्षा यानी कि मेन्स देने के लिए प्रीलिम्स में पास होना बेहद जरूरी है। ऐसे में हम उन सवालों को आपसे साझा करेंगे जो पिछले साल की प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए थे।


01) निम्नलिखित पेड़ों पर विचार करें और बताएं कि इनमें से कितने पर्णपाती वृक्ष हैं?

उत्तर: ऐसे पेड़ जिनकी पत्तियां हर साल झड़ती हैं और कुछ समय बाद आ जाती हैं, उन्हें पर्णपाती पेड़ कहते हैं। इनमें से कटहल एक सदाबहार पेड़ है, जिसकी पत्तियां मौसम के अनुसार नहीं झड़ती। जबकि महुआ और सागौन पर्णपाती पेड़ हैं।


02) निम्नलिखित में से कौन सा जीव अपने भोजन के स्त्रोत की दिशा और दूरी बताने के लिए अपने रिश्तेदारों के लिए वैगल (waggle) नृत्य करता है?

उत्तर: मधुमक्खियां अपने भोजन की स्त्रोत की दिशा और दूरी बताने के लिए वैगल नृत्य करती हैं।


03) निम्नलिखित जीव-जंतुओं पर विचार करें। इनमें से कितने रात्रिचर हैं?

उत्तर: शेर-पूंछ वाला मकाक एक दैनिक प्रजाति है। मालाबार सिवेट और सांभर हिरण दोनों रात्रिचर हैं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दैनिक पशु-पक्षी दिन के समय सक्रिय रहते हैं। वहीं रात्रिचर पुश-पक्षी सूर्यास्त के बाद सबसे अधिक सक्रिय होते हैं।


04) भारतीय गिलहरियों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें। इनमें से कितने कथन सही हैं?

उत्तर: भारतीय गिलहरियों के बारे में तीनों कथन सही है। वे जमीन में बिल बनाकर उसमें रहती हैं। साथ ही इस बिल में गिलहरियां अपना खाद्य सामग्री जमा करती हैं और वे सर्वाहारी होती हैं।