11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UPSC NDA, NA (II) 2018 के लिए Online Regstration 6 जून से शुरू

UPSC NDA, NA (II) 2018 के लिए Online Registration 6 जून से upsc.gov.in पर शुरू हो रहे हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 04, 2018

UPSC NDA, NA (II) 2018

UPSC NDA, NA (II) 2018 के लिए Online Regstration 6 जून से शुरू

UPSC NDA, NA (II) 2018 के लिए online registration 6 जून से शुरू हो रहे हैं। यह online registration academic year 2018-19 के लिए है। इस बाी National Defence Academy (NDA) तथा Naval Academy (NA) Examination (II) 2018 का आयोजन Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा किया जा जा रहा है। यह एग्जाम 9 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। इन एग्जाम में रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2018 रखी गई है तथा रिजल्ट इस साल अक्टूबर माह में जारी किए जाएंगे।


UPSC NDA and NA (II) 2018 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां—
— UPSC NDA और NA (II) 2018 के लिए online registration 6 जून से शुरू।
— NDA and NA (II) paper के लिए अप्लाई करने की आखितारी ताखरी 2 जुलाई
— एग्जाम की तारीख 9 सितंबर 2018


2 जुलाई से शुरू होंगे कोर्स
UPSC NDA, NA (II) इन एग्जाम के बाद Army, Navy और Air Force के लिए 142nd NDA course तथा 104th Indian Naval Academy Course (INAC) 2 जुलाई 2019 को शुरू हो रहे हैं। इन कार्सेज में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं कक्षा का एग्जम मान्यता प्राप्त एजुकेशनल बोर्ड अथवा यूनिवर्सिटी से तथा National Defence Academy की Army wing से कोर्स किया हुआ होना चाहिए। यह कोर्स Air Force तथा Naval wings से होना चाहिए। इसके अलावा 12th board exam Physics and Maths के साथ पास किया होना चाहिए।


इस तरह होता है एग्जाम
National Defence Academy तथा Naval Academy में सलेक्शन लिखित तथा मौखिक इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। इसमें लिखित एग्जाम 900 marks और interview अथवा SSB test 900 marks का होता है। एग्जाम में objective टाइप के प्रश्न आते हैं। इन दोनों ही एग्जाम में पास होने वाले स्टूडेंट्स को इन कोर्सेज के लिए चुना जाता है। गौरतलब है कि NDA (I) 2018 exam का आयोजन इस साल 22 अप्रैल को किया गया था। अब इस एग्जाम का प्रश्न पत्र भी जारी किया जा चुका है।