
Neet counselling
सीबीएसई सोमवार 4 जून को नीट 2018 का रिजल्ट जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होते ही एडमिशन प्रोसेस रफ्तार पकड़ लेगा। देशभर के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजिस में एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन हर साल आयोजित करता है। इस साल भी यह परीक्षा पिछले महीने ही आयोजित की गई थी। इसके जरिए अब देशभर में 66620 एमबीबीएस और 27060 बीडीएस सीट्स पर एडमिशन लिए जाएंगे। नीट में क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए होने वाले काउंसिलिंग प्रोसेस में हिस्सा ले सकेंगे।
नीट का रिजल्ट आते ही करें ये दो काम
1. काउंसिलिंग प्रोसेस के लिए आवेदन
2. काउंसिलिंग के जरिए अपनी सीट को सिक्योर करें
ऐसे होगी काउंसिलिंग
नीट 2018 NEET 2018 रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग प्रोसेस शुरू होगा। नीट के बाद एडमिशन के लिए चार तरह की सीट्स होती हैं और इन में एडमिशन के लिए दो तरह की काउंसिलिंग अथॉरिटी होती है। इन्हें समझने के बाद ही इनके लिए आवेदन करना बेहतर होगा।
सीट्स और काउंसिलिंग अथॉरिटी
1. ऑल AIQ (ऑल इंडिया कोटा) सीट्स - इन सीटों की काउंसिलिंग डीजीएचएस करता है। आपको बता दें कि इन सीटों के लिए जम्मू कश्मीर के कैंडिडेट्स आवेदन नहीं कर सकते। इन सीटों के लिए काउंसिलिंग का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। यह फॉर्म डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ हैल्थ सर्विसेस (डीजीएचएस) की ओर से मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी के बिहाफ पर जारी किया जाता है। NEET 2018 AIQ counselling 12 जून से शुरू होने की संभावना है।
2. ऑल सीट्स इन डीम्ड एंड सेंट्रल यूनिवर्सिटीज - इन सीटों की काउंसिलिंग भी डीजीएचएस करता है। इसमें अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनविर्सिटी की सीटें भी शामिल होती हैं। इन सीटों के लिए देशभर से हर वो कैंडिडेट आवेदन कर सकता है जिसने नीट क्वालीफाई किया हो। Deemed and Central Universities counselling भी 12 जून से ही शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। एमबीबीएस/बीडीएस सीट पर एडमिशन के लिए आपको डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज काउंसिलिंग का अलग से फॉर्म भरना होगा।
3. स्टेट कोटा सीट्स इन स्टेट गवर्नमेंट कॉलेजिस (अवेलेबल फॉर डोमेसाइल्ड कैंडिडेट्स ओनली) - स्टेट काउंसिलिंग अथॉरिटी इन सीटों के लिए काउंसिलिंग करता है। इन सीटों पर केवल उसी राज्य के स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है। यहां सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजिस में ८५ प्रतिशत सीट्स होती हैं, क्योंकि बाकी १५ प्रतिशत सीट एआईक्यू के तहत आती हैं। इसके लिए भी अलग से आवेदन भरना पड़ता है। कुछ राज्यों में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि नीट के रिजल्ट के बाद सभी राज्यों में यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। समय बर्बाद किए बिना आवेदन करना अच्छा रहेगा।
4. ऑल प्राइवेट कॉलेजिस थ्रूआउट इंडिया (एक्सेप्ट फॉर स्टेट कोटा सीट्स) - इन सीटों की काउंसिलिंग स्टेट काउंसिलिंग अथॉरिटी करती है। इसमें स्टेट कोटा वाली सीट्स पर केवल उसी राज्य के स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है। बाकी सीट्स पर कोई भी एडमिशन ले सकता है। रिजल्ट जारी होते ही काउंसिलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
काउंसिलिंग प्रोसेस
काउंसिलिंग के आवेदन के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें कॉलेजिस में सीट अलॉटमेंट होगा।
1. ऑल AIQ (ऑल इंडिया कोटा) सीट्स - इसके लिए दो राउंड्स होंगे। दूसरे राउंड के बाद बची हुई सीट्स को राज्यों को वापस दे दिया जाएगा।
2. ऑल सीट्स इन डीम्ड एंड सेंट्रल यूनिवर्सिटीज - इसके लिए भी दो राउंड काउंसिलिंग होगी, जिसके बाद एक मॉप-अप राउंड होगा, जिसमें बची हुई सीट्स पर अलॉटमेंट होगा।
3. स्टेट कोटा सीट्स इन स्टेट गवर्नमेंट कॉलेजिस (अवेलेबल फॉर डोमेसाइल्ड कैंडिडेट्स ओनली) - इसके लिए दो से तीन राउंड्स होते हैं जिसके बाद एक मॉप-अप राउंड भी होगा।
4. ऑल प्राइवेट कॉलेजिस थ्रूआउट इंडिया (एक्सेप्ट फॉर स्टेट कोटा सीट्स) - इसके लिए तीन से चार राउंड काउंसिलिंग होगी जिसके बाद एक मॉप-अप राउंड भी होगा।
ये डॉक्यूमेंट्स रखें साथ
नीट एडमिट कार्ड
नीट रैंक लैटर
10वीं व 12वीं क्लास की मार्कशीट और सॢटफिकेट
आईडी प्रूफ
डोमेसाइल प्रूफ (स्टेट कोटा सीट के लिए)
Published on:
04 Jun 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
