
खुशखबरी! इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस साल नहीं देने होंगे 10 हजार रुपए एडवांस
राजस्थान के कॉलेजों से इंजीनियरिंग करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस साल प्रदेश में काउंसलिंग सेंटर फोर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस की ओर से कराई जा रही है। इसमें एक और खुशखबरी यह है कि इस साल एडमिशन से पहले ही काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 10000 रुपए एडवांस नहीं देने पड़ेंगे। हालांकि पहले काउंसलिंग के दौरान ही स्टूडेंट्स को 10 हजार रुपए जमा करवाने होते थे, लेकिन अब यह निवार्यता खत्म कर दी गई है। पहले यह राशि कॉलेज में एडमिशन होने पर फीस में एडजस्ट कर ली जाती थी। यदि एडमिशन नहीं हुआ तो रिफंड कर दी जाती थी। पहले जहां एडवांस मनी रिफंड करवाने के लिए स्टॅडेंट्स को कॉलेज कैंपस में आकर औपचारिकताओं को पूरा करना होता था जिसमें काफी समय लगता था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा।
700 रुपए देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस
स्टूडेंट्स को अब 10 हजार रुपए एडवांस देने की बजाए 700 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर जमा करवाने होंगे। इसके बाद रीप के जरिए राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी और बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा। इसमें एडमिशन में जेईई मेन के अंकों को वरीयता दी जाएगी। इसके बाद 12वीं बोर्ड के अंकों को वैटेज दिया जाएगा। वहीं, राजस्थान बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के मार्क्स का प्रतिशत गिना जाएगा। इसके अलावा सीबीएसई का सीजीपीए नहीं गिना जाएगा। हालांकि दूसरे राज्यों से आने वाले स्टूडेंट्स का सीजीपीए गिना जाएगा।
ऐसे करें काउंसलिंग के लिए आवेदन
— कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले 700 रुपए की फीस देकर रजिस्ट्रेशन करवाना है। — इसके बाद आवेदन पत्र भरना है।
— इसके बाद ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग के दौरान अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार कॉलेज का चयन करें।
— इसके बाद चाहे गए दस्तावेजों को लेकर आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करें।
— इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए विंडो खोली जाएगा।
— इसके बाद तीन चरणों में काउंसलिंग की जाएगा।
— पहले के दो चरणों के स्टूडेंट्स को ही अपवर्ड मूवमेंट के लिए मौका दिया जाएगा।
— इसके बाद अगस्त में कॉलेजों की ओर से स्पॉट राउंड लिया जाएगा।
— इसके बाद वो अपने अपने ब्रांचों में खाली सीटों के आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
04 Jun 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
