18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive

साइबर जागरुकता : ऑनलाइन ठगी अपराध का बन गया सबसे आसान रास्ता

थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने विद्यार्थियों से कहा कि आज कल लगभग सभी मोबाइल का उपयोग करते हैं। मोबाइल का उपयोग भी सावधानी से करें। आपकी एक लापरवाही आपको खतरे में डाल सकती है। मोबाइल का उपयोग सही कार्यों में करें। साइबर ठगी से बचने के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कभी भी अननोन वीडियो कॉल न उठाएं। भूलकर भी ओटीपी शेयर न करें, किसी इनाम के लालच में न फंसें, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्स एप सहित अन्य सोशल साइट को ओपन न रखें। अपना एकाउंट प्राइवेट ही बनाकर रखें।

Google source verification

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : आधुनिक व डिजिटल युग में लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। जिले में आए दिन साइबर ठगी के मामले भी लगातार सामने आ रहे है। लोगों की जरा सी लापरवाही से उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा जाए कि इस डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी अपराध का सबसे आसान रास्ता बन गया है। बढ़ते साइबर अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए पत्रिका लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए पत्रिका रक्षा कवच अभियान चला रही है, जिसके तहत शनिवार को जिला मुख्यालय के सरस्वती शिशु मंदिर में पुलिस विभाग के साथ मिलकर लोगों व स्कूली बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चलाकर साइबर क्राइम से बचने के उपाए बताए।