Patrika Raksha Kavach Abhiyan : आधुनिक व डिजिटल युग में लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। जिले में आए दिन साइबर ठगी के मामले भी लगातार सामने आ रहे है। लोगों की जरा सी लापरवाही से उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा जाए कि इस डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी अपराध का सबसे आसान रास्ता बन गया है। बढ़ते साइबर अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए पत्रिका लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए पत्रिका रक्षा कवच अभियान चला रही है, जिसके तहत शनिवार को जिला मुख्यालय के सरस्वती शिशु मंदिर में पुलिस विभाग के साथ मिलकर लोगों व स्कूली बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चलाकर साइबर क्राइम से बचने के उपाए बताए।