भिलाई स्टील प्लांट के गेट में लगने वाले जाम से संयंत्र कर्मियों को मुक्ति मिले। इसको लेकर यातायात विभाग के साथ बीएसपी के ट्रांसपोर्टर और संयंत्र प्रबंधन की बैठक हुई। इसमें वाहनों के आसानी से आवागमन के लिए सीआईएसएफ अब वाहनों का नई तकनीकी सिस्टम से जांच कर प्रवेश दिया जाएगा। ताकि बार-बार सड़क में जाम की स्थिति निर्मित ना हो। बीएसपी के बोरिया गेट में टोकन सिस्टम, स्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। ताकि वाहन अपनी-अपनी बारी से प्रवेश करें। इस सिस्टम से अनावश्यक वाहनों को गेट पर लाकर खड़ा किया जाना बंद हो जाएगा।
मरोदा गेट से सर्विस व्हीकल वाहनों का होगा प्रवेश
सर्विस व्हीकल वाहन जो प्लांट में प्रवेश करेंगे। वे सभी वाहन मरोदा गेट से प्रवेश कराया जाएगा। भविष्य में भारी वाहनों के लिए व कर्मचारी वाहनों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, सत्य प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, प्रिंस कुमार, निरीक्षक राजेश कुमार साहू, नागे, जेएन ठाकुर, इंद्रजीत सिंह, ट्रांसपोर्टर अध्यक्ष, विकास चंद्र बीएसपी के अधिकारी व यूनियन नेता मौजूद थे। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-bhilai-corporation-freed-pm-house-from-occupation-19034683