सिविल हॉस्पिटल, सुपेला के चीरघर में 4 शव का पोस्ट मार्टम शनिवार को किया जाना था। इसमें सत्यनारायण सोनी, सुपेला, चरण दास, शास्त्री नगर, छावनी थाना क्षेेत्र, हमेंद्र ठाकुर निवासी राजनांदगांव, शेखर कुमार सिन्हा, स्मृति नगर थाना क्षेत्र से पहुंचा था। यहां आम तौर पर डॉक्टर करण पंसारी सुबह 10 बजे पोस्ट मार्टम के लिए पहुंच जाते हैं। शनिवार को चिकित्सक हड़ताल पर थे। इस वजह से दुर्ग में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद वे डयूटी पर लौटे। दोपहर 1.15 बजे के बाद पोस्ट मार्टम शुरू हुआ। 3 बजे तक सारे पोस्ट मार्टम पूरे हुए।
बच्चों के चिकित्सक भी नहीं आए
सिविल हॉस्पिटल में छोटे बच्चों को लेकर अधिक मरीज पहुंचते हैं। सुपेला से 2 साल के बच्चे को लेकर पहुंची महिला ने बताया कि बुखार अधिक है, इस वजह से दिखाने के लिए आए हैं। बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है, तब लौट रहे हैं। इसी तरह से कैंप से बच्चे को लेकर पहुंची महिला ने बताया कि रात से बच्चे को तेज बुखार है, इस वजह से लेकर आए थे। अब निजी चिकित्सक के पास जाएंगे।
परिसर में निकाला रैली और दिया श्रद्धांजलि
kolkata rape and murder कोलकाता रेप एण्ड हत्या मामले को लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ ने काला फीता लगाकर पहले परिसर के भीतर विरोध स्वरूप से रैली निकाली। इसके बाद मृतका को Justice इंसाफ के लिए कैंडल जलाया। इस मौके पर दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि भी दी गई।
डीएमएफ फंड के चिकित्सकों ने संभाला मोर्चा
जिला अस्पताल, दुर्ग में विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। वहीं ओपीडी में डीएमएफ फंड से जिन चिकित्सकों को रखा गया है। उन्होंने शनिवार को मोर्चा संभाला। सुबह के पहले हॉफ में अधिक मरीज आते हैं। यहां भी चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए काला फीता लगाकर काम किया। वहीं कोलकाता की लेडी डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी।
निकाला कैंडल मार्च
पीएचसी, भिलाई-3 में कोलकाता की लेडी डॉक्टर की हत्या से नाराज चिकित्सकों व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, मांग किया कि इस हत्या में जितने भी आरोपी शामिल हैं, सभी को गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ-साथ चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
क्या कहा चिकित्सक ने
डॉक्टर श्रेयश श्रीवास्तव पूर्व उपाध्यक्ष, स्टूडेंट कमेटी मेडिकल कॉलेज ने बताया कि वे वर्तमान में सिविल हॉस्पिटल में पदस्थ हैं। कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुए असहनीय घटना के खिलाफ आज ओपीडी का बहिष्कार किया गया है। रेप और हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया है। मांग है कि सीबीआई जांच हो और जो भी इस मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त सजा मिले।
अमानवीय कृत्य
kolkata कोलकाता में अध्ययनरत पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक से अमानवीय कृत्य रेप व हत्या किया गया। इसके विरोध में शनिवार को पीएचसी, भिलाई-3 में श्रद्धांजलि सभा किया गया। इस मौके पर संघ के प्रदेश महामंत्री सैयद असलम ने बताया कि अस्पतालों में कार्य करने वाले चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन फार्मासिस्ट, आया और प्रत्येक हेल्थ एंड वेलेंस सेंटरों, पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज में कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी को सुरक्षा मुहैया कराने वाले कानून को सख्त निर्देश के साथ लागू किया जाए।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉक्टर भुवनेश्वर कठौतिया, डॉक्टर अर्पिता शर्मा, डॉक्टर नितिन कश्यप, डॉक्टर आकांक्षा, प्रदेश महामंत्री सैयद असलम, जी मोहन राव, आर विश्वास, पी स्वामी, सविता सौधिया, सोनल मेहर, आर गजभिए, देवेंद्र कुमार राजपूत, यशवंत साहू, जितेंद्र पटेल, कुमेश साहू, संध्या, शांता पाटिल, जे कौर विरदी, जेडी मानिकपुरी देवीला चंद्राकर राज विजय लक्ष्मी हेमलता गीते,वर्षा वर्मा, हर्षा मानिकपुरी, नारायण साहू, प्रभात, सोनसीर देशलहरे आलिया खातून, दीपिका देवांगन, हिमांशु सूर्यवंशी, भूपेंद्र, खेमराज, संतोष नायक, मीरा साहू मौजूद थे।
निजी क्लीनिक भी बंद रखा चिकित्सकों ने
The Kolkata incident कोलकाता की घटना से नाराज जिला के कई चिकित्सकों ने निजी क्लीनिक को बंद रखा। इसको लेकर उन्होंने क्लीनिक के सामने नोटिस चस्पा कर दिया था। इस तरह से सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिक तक बंद रहे और स्वास्थ्य स्टाफ काला रिबन लगाकर काम किया। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-bsp-worker-dies-hoardings-are-erected-on-the-service-road-18916224