पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। काफिले को रोक दिया गया, तो वे कार से नीचे उतरे। Former Chief Minister Bhupesh Baghel पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसको लेकर दुर्ग में कहा कि पहले से बजरंग दल के प्रदर्शन की जानकारी होती, तो सुरक्षा कर्मी दूसरे सुरक्षित रास्ते से लेकर जाते। यह असल में टारगेट किया जा रहा है। बार-बार गाड़ी के सामने आकर रोका गया। वे प्रदर्शन में जाने से रोकने यह कर रहे थे। उन्होंने इसके लिए राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की।
कार्रवाई नहीं हुई तो थाना घेराव
कांग्रेसियों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री जिनको Z category security जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है, उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक की गई। राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधायक की सुरक्षा में सेंधमारी कर बजरंग दल के हुड़दंगियों के हौसला बुलंद है। इसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर, ग्रामीण, भिलाई के तीनों अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की। एसपी से यह भी कहा गया कि 48 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर, भिलाई तीन थाना का घेराव किया जाएगा।
Mayor महापौर भी रहे मौजूद
इस मौके पर शहर जिला अध्यक्ष गया पटेल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे, भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, महापौर दुर्ग, नगर निगम, धीरज बाकलीवाल, महापौर, नगर निगम, भिलाई नीरज पाल, आरएन वर्मा, प्रदेश महामंत्री, राजेंद्र साहू, अल्ताफ अहमद, फत्ते भाटिया, रत्ना नारमदेव, संदीप बोरा, अनूप वर्मा, सुशील भारद्वाज, नासिर खोखर, निकिता मिलिंद, अयूब खान, आयुष शर्मा, सोनू साहू, गौरव उमरे, मनदीप भाटिया, आनंद कपूर ताम्रकार मौजूद थे।