19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. विधायक ने कहा महोदय 48 घंटे के भीतर शराब दुकान हटवाएं

भिलाई के सुपेला घड़ी चौक से गदा चौराहा मुख्य मार्ग की अंग्रेजी शराब दुकान विधायक रिकेश सेन के प्रयास के बाद सोमवार से भिलाई नगर निगम के पीछे स्थानांतरित कर दी गई है। विधायक ने इस दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए 48 घंटे का अल्टिमेटम प्रदेश के एक संबंधित अधिकारी को शनिवार की रात में दिया था। इसके बाद रविवार से ही शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दिए। सोमवार सुबह होते-होते शराब दुकान और चंखना सेंटर दोनों ही गदा चौक से से गायब हुए।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 23, 2024

वैशाली नगर क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन ने शनिवार की रात में फोन कर अधिकारी से कहा था कि महोदय जी गदा चौक के समीप स्थित इस दुकान को हटाने का निर्णय लिया था, क्योंकि मुख्य मार्ग पर अंग्रेजी दुकान और चखना सेंटर होने से शराबी आसामाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा होता है। यह चौराहा हनुमान जी के शस्त्र गदा को समर्पित है, इस चौक के समीप ही आसामाजिक तत्व बैठने लगते हैं। इस वजह से यहां से दुकान को हटा दिया जाए। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने 48 घंटे के भीतर दुकान को बंद करवाया और उसे निगम के पीछे शिफ्ट कर दिया है।

सीएम को लिखा था पत्र

विधायक ने बताया कि मुख्य मार्ग होने की वजह से स्कूली बच्चे और लोग परिवार सहित इस राह से आना जाना करते थे और इस दौरान शराब दुकान और चखना सेंटर की भीड़ अनावश्यक व अशोभनीय लगती थी। उन्होंने जिले के प्रभारी और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व Chhattisgarh Chief Minister Vishnudev Sai मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी इस दुकान और चखना सेंटर को हटाने पत्र लिखा था।

यहां किया गया शिफ्ट

नतीजतन दुकान स्थानांतरित करने की प्रक्रिया के तहत भिलाई निगम के पीछे स्थल चयन कर पूरा इंतजाम भी कर लिया गया। मगर इस बीच सुपेला के कुछ होटल व्यवसायी निगम के पीछे इस शराब दुकान और चखना सेंटर के स्थानांतरण को रोकने के प्रयास में जुट गए थे। नतीजतन सारा सेटअप होने के बाद भी स्थानांतरण में हीलाहवाला जारी रहा था।

अनावश्यक लेट लतीफी पर हुए नाराज

शनिवार की रात विधायक जब इस मार्ग से गुजर रहे थे तो गदा चौक पर अनावश्यक बैठे लोग उन्हें दिखाई पड़े परिणाम स्वरूप उन्होंने तत्काल गाड़ी रूकवा कर मौके का निरीक्षण किया और दुकान स्थानांतरण को लेकर हो रही अनावश्यक लेटलतीफी पर नाराजगी जताई। प्रदेश के एक संबंधित अधिकारी को फोन कर उन्होंने तत्काल 48 घंटे के भीतर Liquor Store शराब दुकान और चखना सेंटर हटाने का निर्देश दिया। https://www.patrika.com/prime/exclusive/protest-against-arrest-of-mla-devendra-yadav-19008194