4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरूण सिंहल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों एवं बीएलओ की बैठक कर आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की

2 min read
Google source verification

image

Anoop Kumar

Jul 06, 2016

Sameeksha Baithak

Sameeksha Baithak

फैजाबाद । उत्तर प्रदेश में दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज़ हो गयीं है फैजाबाद जनपद में चुनाव से जुडी तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरूण सिंहल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों एवं बीएलओ की बैठक कर आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने हर तहसील में बीएलओ का परिचय पूँछने के साथ उनके यहाँ ईपी रेशियो (मतदाता जनसंख्या अनुपात) की जानकारी प्राप्त की। कुछ क्षेत्रों के बीएलओ ने बताया कि उनके यहाँ ईपी अनुपात 89 है तो कुछ ने 90 बताया इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनके अभिलेखों को मँगाकर निरीक्षण किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश का मतदाता जनसंख्या अनुपात 61 है जो आयोग का मानक है। कुछ विशेष क्षेत्रों में यह अनुपात 65 तक हो सकता है। परन्तु 65 से ऊपर होने पर यह निश्चित है कि उस वोटर लिस्ट में बोगस वोटर ज्यादा है जिसमें मृतक मतदाता, डुप्लीकेट मतदाता एवं दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो गये मतदाता का नाम शामिल है। ऐसे नामों को अभियान चलाकर शीघ्र हटाया जाना है।

मतदान केंद्र तक आसानी से पहुच सके मतदाता इसके लिए किये जाएँ प्रयास

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरूण सिंहल ने सभी बीएलओ से कहा कि आप सभी को ऐसी सूची तैयार करनी है जो पूर्ण रूप से पारदर्शी हो। उन्होंने आगे कहा कि आपका कार्य ही सबसे महत्वपूर्ण है। वोटर लिस्ट ऐसी हो ताकि सभी सुगमता पूर्वक आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। अशुद्ध नामों को शुद्ध किया जाना है। ऐसी व्यवस्था करनी है ताकि मतदान के दिन लम्बी लाइने न लगें, सबके नाम आसानी से मिल जाए। हर बूथ पर 1500 से अधिक मतदाता न हो, कोई भी बूथ की दूरी 2 किलो मीटर से अधिक न हो।उन्होंने 5 से अधिक बूथ वाले केन्द्रों को चिन्हित कर 5 बूथ से अधिक बूथ को निकट के शासकीय भवनों में शिफ्ट करने के निर्देश दिये। जिन मतदाताओं के नाम दो बूथ में है उसमें से एक बूथ में से नाम काट दिया जाए।

जिले में कितने है मतदाता और कितने पोलिंग बूथ

बैठक में डीएम किंजल सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि जनपद का कुल एरिया 2764 वर्ग किलो मीटर है। जनसंख्या 26 लाख 57 हजार 381 है, लिंग अनुपात 961 है, 5 तहसील 11 ब्लॉक व 17 पुलिस स्टेशन हैं। वर्तमान में 17, लाख 61 हजार 213 मतदाता हैं। जिनमें 9 लाख 44 हजार 412 पुरूष एवं 8 लाख 16 हजार 744 महिला मतदाता हैं। ईपी अनुपात 66.28 प्रतिशत है। 1100 पोलिंग सेन्टर 1719 पोलिंग स्टेशन हैं। 153 क्रीटिकल पोंलिग सेन्टर 220 क्रीटिकल बूथ हैं जनपद में 5 विधान सभा क्षेत्र हैं 271 रूदौली (पी) 273 मिल्कीपुर (एस सी) 274 बीकापुर 275 अयोध्या 276 गोसाईगंज है।