राजकीय कोषागार फैजाबाद के डबल लॉक में रखा गुमनामी बाबा का 26वां बक्सा भी आज खुल गया है। ये वो अंतिम बाक्स है जो बेहद महत्वपूर्ण है, इस बाक्स से नेता जी से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण सामान निकले है जिसमें आजादी कि लड़ाई में अहम् भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के माता-पिता की फोटो और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की फोटो शामिल है। गुमनामी बाबा के संदूक से निकलने वाले इन सामानों को देखने के बाद अब गुमनामी बाबा के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस होने कि संभावनाओं को और बल मिल गया है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर गुमनामी बाबा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस नहीं थे तो उनके संदूक में नेता जी के माता-पिता और उनके पूरे परिवार की तस्वीर क्या कर रही है? आखिर एक संत एक आज़ादी के नायक के परिवारजनो की फोटो अपने संदूक में क्यूँ रखेगा?