-(1)-1475754650.jpeg?w=800)
Kabeer Math Ayodhya
अयोध्या । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में कबीरपंथ समुदाय से जुड़े संतों की पीठ कबीर धर्म मंदिर में आने वाले 10 अक्टूबर से शुरू होकर 3 दिनों तक चलने वाले कबीर महोत्सव के आयोजन को लेकर बवाल हो गया है । मठ में रहने वाले साधुओं के दो गुट आश्रम में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात की गई पीएसी की बटालियन को हटाने को लेकर आमने सामने आ गए हैं साधुओं के एक गुट के अगुआ 88 वर्षीय संत निगम दास ने तो पीएसी ना हटाने की स्थिति में आश्रम परिसर में ही आमरण अनशन शुरु कर दिया है उनके साथ उनके समर्थक अन्य संत भी धरने पर बैठ गए हैं अनशनकारी संतों का आरोप है कि आश्रम में रह रही पीएसी की बटालियन आश्रम में रह रहे कबीरपंथी साधुओं के दूसरे गुट का समर्थन कर रही है साथी पीएसी के जवानों के रहने के कारण आश्रम में रहने वाले संतों को और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को समस्याएं हो रही है इसी कारण से वह आश्रम से पीएसी हटाने की मांग कर रहे हैं । जिसके कारण आश्रम में सुरक्षा की व्यवस्था और बढ़ा दी गई ।

कबीर पंथी साधुओं का दूसरा गुट पीएसी तैनात रखने की कर रहा है मांग
आश्रम में रहने वाले कबीरपंथी साधुओं के दूसरे गुट ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आश्रम में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात की गई पीएसी की बटालियन को ना हटाने की मांग की है इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें कबीर पंथी साधुओं ने कहा है कि यदि आश्रम से पीएसी की बटालियन हटा दी गई तो कार्यक्रम में व्यवधान पड़ सकता है और आश्रम में रहने वाले कुछ अराजक तत्व हिंसा कर सकते हैं ऐसी स्थिति में आश्रम की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीएसी के जवानों का आश्रम में रहना बेहद आवश्यक है ।
-1475754448.jpeg)
पूर्व में भी कबीर पंथी साधुओं के दोनों गुटों में हो चुका है आश्रम में कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष
अयोध्या के जीयनपुर क्षेत्र स्थित कबीर मठ आश्रम में रहने वाले कबीर पंथी साधुओं के दोनों समूहों में आश्रम में कब्जेदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और दोनों ही समूह एक दूसरे को सही और फर्जी करार देने की कोशिश में लगे हुए हैं पूर्व में भी इस प्रकरण को लेकर कबीर पंथी साधुओं के दोनों गुटों में खूनी संघर्ष हो चुका है जिसे ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और आश्रम में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है साथ ही पुलिस के आला अधिकारी दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराने में जुटे हुए हैं फिलहाल पी ए सी हटाने की मांग को लेकर कबीरपंथी समुदाय के एक संत आमरण अनशन पर बैठे हैं ।
Published on:
06 Oct 2016 05:22 pm
