18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसा कबीर पंथ आश्रम में कब्जे को लेकर लड़ रहे है संतों के दो गुट 

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में कबीरपंथ समुदाय से जुड़े संतों की पीठ कबीर धर्म मंदिर में आने वाले 10 अक्टूबर से शुरू होकर 3 दिनों तक चलने वाले कबीर महोत्सव के आयोजन को लेकर बवाल हो गया है

2 min read
Google source verification

image

Anoop Kumar

Oct 06, 2016

Kabeer Math Ayodhya

Kabeer Math Ayodhya

अयोध्या । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में कबीरपंथ समुदाय से जुड़े संतों की पीठ कबीर धर्म मंदिर में आने वाले 10 अक्टूबर से शुरू होकर 3 दिनों तक चलने वाले कबीर महोत्सव के आयोजन को लेकर बवाल हो गया है । मठ में रहने वाले साधुओं के दो गुट आश्रम में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात की गई पीएसी की बटालियन को हटाने को लेकर आमने सामने आ गए हैं साधुओं के एक गुट के अगुआ 88 वर्षीय संत निगम दास ने तो पीएसी ना हटाने की स्थिति में आश्रम परिसर में ही आमरण अनशन शुरु कर दिया है उनके साथ उनके समर्थक अन्य संत भी धरने पर बैठ गए हैं अनशनकारी संतों का आरोप है कि आश्रम में रह रही पीएसी की बटालियन आश्रम में रह रहे कबीरपंथी साधुओं के दूसरे गुट का समर्थन कर रही है साथी पीएसी के जवानों के रहने के कारण आश्रम में रहने वाले संतों को और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को समस्याएं हो रही है इसी कारण से वह आश्रम से पीएसी हटाने की मांग कर रहे हैं । जिसके कारण आश्रम में सुरक्षा की व्यवस्था और बढ़ा दी गई ।

Kabeer Math Ayodhya

कबीर पंथी साधुओं का दूसरा गुट पीएसी तैनात रखने की कर रहा है मांग

आश्रम में रहने वाले कबीरपंथी साधुओं के दूसरे गुट ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आश्रम में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात की गई पीएसी की बटालियन को ना हटाने की मांग की है इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें कबीर पंथी साधुओं ने कहा है कि यदि आश्रम से पीएसी की बटालियन हटा दी गई तो कार्यक्रम में व्यवधान पड़ सकता है और आश्रम में रहने वाले कुछ अराजक तत्व हिंसा कर सकते हैं ऐसी स्थिति में आश्रम की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीएसी के जवानों का आश्रम में रहना बेहद आवश्यक है ।

Kabeer Math Ayodhya

पूर्व में भी कबीर पंथी साधुओं के दोनों गुटों में हो चुका है आश्रम में कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष

अयोध्या के जीयनपुर क्षेत्र स्थित कबीर मठ आश्रम में रहने वाले कबीर पंथी साधुओं के दोनों समूहों में आश्रम में कब्जेदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और दोनों ही समूह एक दूसरे को सही और फर्जी करार देने की कोशिश में लगे हुए हैं पूर्व में भी इस प्रकरण को लेकर कबीर पंथी साधुओं के दोनों गुटों में खूनी संघर्ष हो चुका है जिसे ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और आश्रम में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है साथ ही पुलिस के आला अधिकारी दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराने में जुटे हुए हैं फिलहाल पी ए सी हटाने की मांग को लेकर कबीरपंथी समुदाय के एक संत आमरण अनशन पर बैठे हैं ।