
RapeIn Faizabad
फैज़ाबाद । शहर से दूर गांव के वीराने में एक बार फिर दरिंदगी की एक वारदात सामने आई है जिसमें एक 22 साल की युवती की लाश बरामद की गई है । वीराने में लाश पड़ी होने की खबर गांव वालों को तब हुई जब सुबह सुबह लोग नित्यक्रिया करने के लिए अपने घर से निकले तो गांव के पास रोड के किनारे झाड़ियों में अज्ञात युवती की लाश पड़ी हुई नजर आई लाश को देखकर लोग चीख पड़े और पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और अब पुलिस युवती की शिनाख्त में जुटी हुई है ।
दुराचार के बाद हत्या कर लाश फेंके जाने की है आशंका
फैजाबाद जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर मवई थाना क्षेत्र में अमराई गांव के पास उसरहा रोड के किनारे मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवती का नग्न अवस्था में शव पड़ा होने की खबर मिली जिसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पर जुट गए । गांव के लोगों ने युवती की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला । वारदात वाली जगह पर युवती की शिनाख्त से जुड़ा कोई भी सामान नहीं मिला है । प्रथम दृष्टया युवती किसी दरिंदे की दरिंदगी का शिकार हुई मालूम पड़ रही है । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया है और उसकी शिनाख्त की जा रही है प्रथम दृष्टया आशंका यही जताई जा रही है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर सबको विरानी मिला कर फेंक दिया गया है फिलहाल घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
