25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा में जल्द वैध होंगी अवैध कालोनियां, स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल

पहले चरण में शामिल होंगी 383 कालोनियां, अंबाला, फरीदाबाद, फतेहाबाद समेत कई जिलों से रिपोर्ट का इंतजार

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Apr 07, 2016

illegal colony

illegal colony

चंडीगढ़। हरियाणा में वर्षों से नियमित कालोनियों में रहकर सुविधाएं हासिल करने का सपना देख रहे लाखों लोगों को बहुत जल्द राहत मिलेगी। हरियाणा सरकार ने अवैध कालोनियों को नियमित करने की दिशा में रिपोर्ट को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। राज्य की स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने आज खुद टवीट् करके इस बारे में प्रदेश के लोगों को जानकारी दी। पहले चरण में 350 से अधिक कालोनियों को नियमित किए जाने की योजना है।

हरियाणा की विभिन्न नगर परिषदों, पालिकाओं तथा निगमों की सीमाओं में बसी अवैध कालोनियों को नियमित किए जाने का मुद्दा पिछले कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है। राज्य की पूर्व हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान इन कालोनियों को नियमित किए जाने संबंधी कई बार रिपोर्ट भी दाखिल की गई और कई बार विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों का आयोजन भी किया। इसके बावजूद अवैध कालोनियों को वैध करने का मामला सिरे नहीं चढ़ सका और यह मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में भी चला गया। हाईकोर्ट ने अवैध कालोनियों को नियमित करने की पूर्व सरकार की नीति पर भी कई सवाल उठाए थे।

इस बीच प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया। भाजपा सरकार ने लोगों की मांग पर नए सिरे से अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया शुरू की। बीती चार अप्रैल को स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों ने सर्वेक्षण के आधार पर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। जिसमें प्रदेश में नगर पालिका, नगर परिषद तथा नगर निगम की सीमाओं को आधार बनाकर 383 कालोनियों की शिनाख्त की गई है। इन कालोनियों को नियमित किए जाते समय यहां रहने वाले लोगों को पेयजल, पक्की गलियां-नालियां, सीवरेज आदि जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

सरकार ने इसका खाका तैयार कर लिया है। राज्य की स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन के अनुसार विभाग द्वारा अवैध कालोनियों की गहनता से जांच के बाद सूची तैयार की गई है। कुछ जिलों की रिपोर्ट आना बाकी है। इस सूची के आधार पर बहुत जल्द अवैध कालोनियों को वैध घोषित किया जाएगा।

रोहतक में हैं सर्वाधिक अवैध कालोनियां

स्थानीय निकाय विभाग के पास आई रिपोर्ट का अगर अवलोकन किया जाए तो एक बात साफ होती है कि सरकार की जांच के बाद भी रोहतक नगर निगम क्षेत्र ऐसा है जहां सर्वाधिक अवैध कालोनियां रिपोर्ट की गई हैं। विभागीय अधिकारियों ने इस संबंध में दोबारा रिपोर्ट दायर की है। रोहतक जिले की अवैध कालोनियां शुरू से ही संदेह के दायरे में रही हैं।

जिला का नाम- अवैध कालोनियों की संख्या
भिवानी- 016
हिसार- 004
जींद- 035
कैथल- 030
करनाल- 050
पंचकूला- 031
पानीपत- 079
रोहतक- 118
सिरसा- 020

ये भी पढ़ें

image