24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, मिली नई सौगात

एक्सप्रेस-वे के पलवल-मानेसर खण्ड के उद्घाटन के अवसर पर हरियाणा को अनेक नई सडक़ परियोजनाओं की सौगात मिली

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Apr 05, 2016

Nitin Gadkari inaugurates Manesar-Palwal section

Nitin Gadkari inaugurates Manesar-Palwal section

चण्डीगढ़। कुण्डली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के पलवल-मानेसर खण्ड के उद्घाटन के अवसर पर हरियाणा को अनेक नई सडक़ परियोजनाओं की सौगात मिली। भारत सरकार में सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने पलवल शहर में ऐलिवेटेड रोड, सिरसा जिले के डबवाली में बाइपास, केएमपी एक्सप्रेस-वे के मानेसर-कुण्डली खण्ड का निर्माण कंकरीट से करने, पलवल जिले के हसनपुर में यमुना नदी के ऊपर से पुल बनाकर उत्तर प्रदेश से जोडऩे के लिए नया राष्ट्रीय राजमार्ग, दिल्ली बार्डर से सोहना रोड़ तक पॉड सेवा का निर्माण इत्यादि अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने मुख्य अतिथि के तौर पर केएमपी एक्सप्रेस-वे के पलवल-मानेसर खण्ड का उद्घाटन किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने मंत्रालय की ओर से भविष्य में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के वित्त एवं वाणिज्य मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित थे।

गडकरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री व अन्य प्रतिनिधियों के माध्यम से रखी गई अधिकांश मांगों को पूरा कराने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाओं को विस्तार देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक नए कार्यों की शुरुआत हुई है। इस साल 26 मई को भाजपा सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर दो लाख करोड़ रुपए की 26 नए राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सडक़ के साथ जल व पॉड सेवा जैसे पर्यावरण मैत्री व सस्ते साधनों को विकसित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के पल्ला गांव से वजीराबाद तक यमुना में तीन मीटर का जल स्तर बनाकर जल परिवहन शुरू किया जाएगा जोकि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा। चीन, जापान, कोरिया और यूरोप के देशों में यात्री व माल परिवहन के लिए 40 प्रतिशत तक जल परिवहन का इस्तेमाल होता है, जोकि सडक़ व रेल परिवहन की तुलना में काफी सस्ता होता है। भारत में भी जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसी तरह दिल्ली के धौला कुआं से गुडगांव के मानेेसर तक पॉड टैक्सी शुरू करने की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है। यह व्यवस्था मेट्रो व अन्य परिवहन के साधनों की तुलना में काफी सस्ती है। वहीं दिल्ली के द्वारका को गुडग़ांव से जोडऩे वाले राजमार्ग का निर्माण भी शीघ्र पूरा कराया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है कि देश के संरचनात्मक विकास को प्राथमिकता पर लिया जाएगा। यह सरकार गांव-गरीब-किसान-मजदूर के कल्याण को समर्पित है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए गत दिनों एक वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया था। इस सम्मेलन के आयोजन के उद्देश्य की प्राप्ति में वे सफल भी हुए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष तक पलवल से कुण्डली तक भी सडक़ का निर्माण पूरा हो जाए। इस सडक़ के आरंभ होने से दिल्ली पर ट्रैफिक का दबाव व प्रदूषण का स्तर कम होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने पर इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए चिंता का विषय था। केएमपी व अन्य बड़ी परियोजनाओं के निर्माण में देरी बड़ी समस्या था लेकिन भारत सरकार के साथ मिलकर हमने अधिकांश बाधाओं को पार करते हुए इन सडक़ों के निर्माण को पुन: आरंभ कराया। हरियाणा में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने से पहले केवल चार राष्ट्रीय राजमार्ग थे लेकिन अपने अल्प कार्यकाल के दौरान ही भाजपा की सरकारों ने प्रदेश को 9 नए राष्ट्रीय राजमार्ग दिए।

ये भी पढ़ें

image