उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बकरीद का त्यौहार आगामी 7 जून को मनाया जा रहा है। शनिवार के दिन सभी सरकारी कार्यालय में छुट्टी रहेगी। बैंकों और भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में भी अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्ट्रेट, विकास भवन सहित सभी सरकारी कार्यालय में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यालयों में पहले से ही गर्मी की छुट्टी है।
डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
ईद उल अजहा बकरीद के त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ईदगाह और नमाज स्थलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रमुख मार्गो की व्यवस्थाओं को भी देखा।
क्या कहती है सीओ सिटी?
सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के अनुसार जिले को एक सुपर जोन, 4 जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है। 4 जोन का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी करेंगे। 14 सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्र में दो पीआरबी और क्यूआरटी की टीम में गस्त करेंगी। एलआईयू और खुफिया विभाग को भी सक्रिय किया गया है।