फरीदकोट। प्रेम में पागल एक शादीशुदा महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को गायब कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने लड़की को नहर में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया। यह मामला गांव बरगाड़ी का है।
महिला के पति कुलदीप सिंह ने पुलिस में की है लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई है। ग्रामिणों के अनुसार पुलिस पैसों के लालच में आरोपी के साथ मिलकर पीड़ित को ही फंसाने की कोशिश कर रही है।
वहीं डीएसपी सुखदेव सिंह का कहना है कि पीड़ित की गवाही के आधार पर कार्यवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि पति के अपनी पत्नी पर लगाए आरोप सही साबित नहीं हो पाए हैं।