scriptफरीदकोट मेडिकल कालेज से Coronavirus का संदिग्ध मरीज फरार, पुलिस कर रही छापामारी | Suspected coronavirus patient escaped from Faridkot Medical College | Patrika News

फरीदकोट मेडिकल कालेज से Coronavirus का संदिग्ध मरीज फरार, पुलिस कर रही छापामारी

locationफरीदकोटPublished: Mar 18, 2020 10:12:22 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

Coronavirus के संदिग्ध मरीज ने कुछ दिन अपने अनिवासी भारतीय (एनआरआई) दोस्तों के साथ बिताए थे।

Corona virus panic : प्रधानमंत्री का स्टेच्यू आगमन कार्यक्रम स्थगित

Corona : सोशल मीडिया पर राजस्थान के बगरू में कोरोना की दस्तक का मैसेज वायरल, दिनभर घनघनाते रहे फोन,Corona : सोशल मीडिया पर राजस्थान के बगरू में कोरोना की दस्तक का मैसेज वायरल, दिनभर घनघनाते रहे फोन,Corona virus panic : प्रधानमंत्री का स्टेच्यू आगमन कार्यक्रम स्थगित

फरीदकोट। पंजाब (Punjab) में फरीदकोट Faridkot के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल Guru Gobind Singh Medical College and Hospital से कोरोना वायरस Coronavirus का एक संदिग्ध मरीज फरार हो गया है। वह सोमवार सुबह दाखिल हुआ था। अभी उसकी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस (Punjab police) मुस्तैदी से मरीज़ की तालाश कर रही है। फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें

Coronavirus के डर से पंजाब में सभी मॉल, किसान मंडी और म्यूजियम 31 मार्च तक बंद

punjab police
एनआरआई दोस्तों से संक्रमित होने का शक

फरीदकोट शहर के ही रहने वाले संदिग्ध मरीज ने कुछ दिन अपने अनिवासी भारतीय (एनआरआई) दोस्तों के साथ बिताए थे। इसके बाद से उसे खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी। जांच करवाने अस्पताल पहुंचे व्यक्ति को डॉक्टरों ने कोरोनावायरस से संक्रमित होने के शक में दाखिल कर लिया था। आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। मंगलवार की रात्रि में वह फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें

2 लाख तक का मुफ्त इलाज कराएं, बेटी के जन्म पर 2100 रुपये पाएं, जानिए कैसे लाभ उठाएं

corona_1.jpg
पुलिस कर रही छापामारी

पुलिस उसकी तलाश में छापामारी कर रही है। उसने दो पता लिखाया था,वह वहां नहीं पहुंचा है। घर वाले भी परेशान हैं। पुलिस मोबाइल में फोटो दिखाकर उसकी तालश कर रही है। अभी तक कोई कुछ नही पता पा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो