
Demo Pic
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फर्रूखाबाद. कायमगंज कस्बे में 70 साल के बुजुर्ग ने 09 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि वह परचून की दुकान पर सौदा लेने गई थी, तभी दुकानदार ने टॉफी खिलाने के बहाने उसे अंदर बुलाया और दुकान बंद कर ली। पीड़िता नहीं लौटी तो परिजन दुकान पर पहुंचे, दुकान बंद थी लेकिन अंदर से बालिका के चीखने की आवाज आ रही थी। सहमी पीड़िता ने अपनी मां को पूरी बात बताई। परिजनों 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी दुकानदार को कोतवाली ले गई। मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और रिपोर्ट दर्ज कर बालिका को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों का कहना है कि कायमगंज कोतवाली में उनसे एक पुलिसकर्मी ने तहरीर बदलने को कहा। इस पर परिजन बिफर गए। इसके बाद करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने टीपी चौराहे पर जाम लगा दिया। कुछ देर बाद चौकी प्रभारी दिनेश भारती व अन्य पुलिसकर्मियों ने समझाया और ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने उसी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
Updated on:
01 Jun 2021 08:05 pm
Published on:
31 May 2021 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
