
एडीजी प्रेम प्रकाश ने अपनाया कड़ा रुख, 12 दरोगाओं को फील्ड में दौड़ाया
फर्रुखाबाद. जिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे एडीजी प्रेमप्रकाश सिंह जिस समय सभी पुलिस कर्मचारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर रहे थे। उसी समय उन्होंने सभी थानों में दर्ज मुकदमों की विवेचनाओं के बारे में पूछा तो दरोगाओं की असलियत उनके सामने आ गई। उन्होंने पूछा कि जिन दरोगाओं के पास लम्बित विवेचनाएं है वह हाथ खड़ा कर दे। तो 12 दरोगाओं ने अपने अपने हाथ खड़े कर दिए। उसके बाद उन्होंने कहा कि उनके रजिस्टर साथ लाये तो सभी ने मना कर दिया। उसी बात से नाराज होकर उन्होंने सभी दरोगाओं को सभागार से बाहर निकाल कर पुलिस लाइन प्रभारी को तत्काल आदेश जारी किया।
इन सभी दरोगाओं को पुलिस लाइन ग्राउंड में ले जाकर उसके चक्कर लगवाओ। फिर क्या था सभी दरोगाओं ने फाइल सीढ़ियों पर रखकर सजा के तौर पर ग्राउंड के चक्कर लगाने शुरू कर दिए।यह पहली बार हुआ है। अभी तक दरोगा केवल जांच के नाम पर जनता को अपने थानों के चक्कर लगवाते दिखाई देते थे, लेकिन कार्य पूरा न करने पर उन्ही को चक्कर लगाने पड़ गए है।
Published on:
17 Nov 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
