19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुल्क व शहर में अमन और भाईचारे की सलामती के लिए दुआ की

मस्जिदों में अदा की गई अलविदा नमाज़।  

2 min read
Google source verification
Alvida Namaz offered

मुल्क व शहर में अमन और भाईचारे की सलामती के लिए दुआ की

फर्रुखाबाद. अलविदा अलविदा माह-ए-रमज़ान अलविदा,जी हाँ रमज़ान के आखिऱी जुमे में शहर की प्रमुख मस्जिदों में नमाज़ को नमाजी जुटे तो सभी की आँखे नम हो गईं। शहर की जामा मस्जिद में एक बार फिर दूसरे अलविदा जुमे में भी नमाजियों की भीड़ उमड़ी। मस्जिद में जगह ना रहने पर रोड पर सफ़े बिछाकर नमाज अदा की गई। तपती धूप और आसमान से बरसती आग के बीच रोजेदारों ने मुल्क व शहर में अमन और भाईचारे की सलामती के लिए दुआ की।

आखिरकार रमजान के महीने में पांच जुमे हो गए और पिछले जुमे को अलविदा जुमे की नमाज़ के बाद एक और अलविदा जुमें की नमाज़ अदा की गई। जमा मस्जिद में मुफ्ती मोअज्जम अली, काजी साहब बाली मस्जिद में काजी मुताहिर अली, सुनहरी मस्जिद में मौलाना सदाकत हुसैन ने नमाज़ अदा कराई। वहीं फतेहगढ़ की जामा मस्जिद के अलावा कई अन्य मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की गई।

सुरक्षा के क्या रहे इंतजाम
पुलिस प्रशासन द्वारा अलविदा की नमाज के लिए सुरक्षा कड़ी रखी गई जिसमें लालगेट पर कोई भी वाहन अंदर नहीं जाने दिया गया, वहीं चौक से घूमना की तरफ कोई वाहन अंदर नहीं जाने दिया गया। जिन मोहल्लों की गलियों का एक निकास घूमना मुख्य बाजार में था, उन लोगों को भी दूसरे रास्ते से जाने को कहा जाता रहा है। हर स्तर से कहीं चूक न हो सके उसके लिए सीओ सिटी व अपर पुलिस अधीक्षक नमाज के समय मौजूद रहे।

अलविदा की नमाज का मुख्य उद्देय क्या रहा
मुफ़्ती मोअज्जम अली ने नमाज अता कराने के समय सभी को अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहे वह किसी मजहब से ताल्लुक रखते हों। उनको सम्मान देना हमारी प्रमुखता है। समाज व देश मे शांति बनी रहनी चाहिए, मजहब के नाम पर किसी के बहकाबे में नहीं आना चाहिए, पहले उसकी पड़ताल करनी चाहिए। अपनी भाई चारा हमेशा कायम रखना चाहिए, फर्रुखाबाद शहर की पूरे देश मे गंगा जमुनी तहजीब हमेशा बनी रहे।

ईद की नमाज की क्या तैयारियां और मांग
शनिवार को ईद की नमाज सुबह आठ बजे ईदगाह पर अता की जायेगी, जिसमें सभी लोगों से 40 रुपये का सहयोग करने की अपील भी की गई है। उस पैसे से गरीबों की हमेशा मदद की जाती है। दूसरी तरफ नगर पालिका से सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। साथ ही साथ सुबह यदि फोर्स जल्दी लगा दिया जायेगा तो ईदगाह के पास जो लोग गंदगी करते हैं वह लोग नहीं कर पाएंगे। पूरे शहर के लोग ईदगाह पर मौजूद होंगे। कई समाज सेवी ईदगाह के बाहर ईद मिलन समारोह का आयोजन करेंगे।