
Anupriya
फर्रुखाबाद. फर्रुखाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों पर जामकर निशाना सधा और कहा आप अपना सांसद नहीं चुनने जा रहे हैं, देश का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं। देश रिमोट कंट्रोल से चले यह आप पर निर्भर है। एक ईमानदार व्यक्ति के लिए सब दल एकत्र हो गये हैं। देश के तमाम राजनीतिक दल एक आदमी को हटाने के पीछे पड़े हैं। उनका एक ही लक्ष्य है मोदी हटाओ।
सपा-बसपा पर साधा निशाना-
अनुप्रिया ने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले वे एक दूसरे की शक्ल नहीं देखते थे। आज एक जुट हैं। एक दूसरे के साथ हैं। सारी जोड़ियां स्वर्ग में नहीं बनती। कुछ जोड़ी मोदी के डर से भी बनती हैं। आज साप नेवले में दोस्ती हो गई। इतना मोटा हाथी साइकिल पर बैठेगा तो साइकिल पंचर हो जाएगी। साइकिल की हवा मुलायम सिंह ने निकाल दी। मुलायम सिंह यादव ने संसद में मोदी को आशीर्वाद दे दिया है। उन्हें बुआ-बबुआ पर भरोसा नहीं है।
मायाबती, चंद्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी को बनना है पीएम-
महा गठबंधन का सैलाब है। उसमें मायाबती, चंद्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी को भी प्रधानमंत्री बनना है, यहाँ एक और प्रत्याशी हैं जो आलु फैक्ट्री का सपना दिखाते रहे । जनता खुद सोचे कि उसे संसद में आँख मारने वाला पीएम चाहिए या पाक को आँख दिखाने वाला, आतंकवादियों को दहलाने वाली सरकार चाहिए।
Published on:
24 Apr 2019 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
