फर्रुखाबाद. जिले भर के कई इलाकों में बच्चा चोरी होने के अफवाह फैलाई जा रही है। साथ ही कई अनजान लोगों के साथ मारपीट कर पुलिस को सौंपा जा रहा है। बच्चा चोर की अफवाहों से पुलिस हलकान हो रही है। भीड़ भी शहर की फिजा बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हालांकि उन्हीं के बीच से निकले चंद लोगों ने माहौल साधा और कोई अनहोनी नहीं होने दी। फिलहाल अंगूरी बाग़ की घटना से मिला युवक और घेर शामू खान से मिली एक महिला संदिग्ध हैं। सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर लोगों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। दोनों घटनाओं में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।