
Farrukhabad: नमाज पढ़ने पर 30 पर मुकदमा दर्ज, हिंदू महासभा की शिकायत, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रेलवे पुलिस ने 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिन पर रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का आरोप है। हिंदू महासभा के हंगामे के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हिंदू महासभा ने कहा था कि कार्रवाही नहीं हुई तो वह लोग हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। नमाज पढ़ने की जांच शुरू हो गई है।
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर बीते 25 मार्च की रात नमाज पढ़ी गई। नमाज आरपीएफ महिला विश्रामालय के सामने पढ़ने की फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें लगभग 30 लोग नमाज पढ़ रहे हैं। राजस्थान पत्रिका वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।
सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ने पर रोक
हिंदू महासभा युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने थाना जीआरपी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान पुलिस और हिंदू महासभा के पदाधिकारियों में नोकझोंक भी हुई। हिंदू महासभा ने 2 दिन का समय दिया है। बोले सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ने पर रोक है। इसके बावजूद नमाज पढ़ी गई। जिससे मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश है। नमाज पढ़ने के समय कानपुर भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर खड़ी थी।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया
आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच दरोगा सत्यवीर सिंह को दी गई है। रेलवे प्लेटफार्म पर सीसी कैमरे नहीं लगे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर नमाज पढ़ने वालों की पहचान की जा रही है।
Published on:
28 Mar 2023 09:14 am

बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
