26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद

प्रियंका गांधी की बढ़ी मुसीबत, इस मामले में दर्ज हुआ केस, होगी सुनवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत चार लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वादा दायर किया गया है।

Google source verification

फर्रुखबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत चार लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वादा दायर किया गया है। यह वाद हिंदी समाचार सप्ताहिक के सम्पादक विष्णु नारायण दीक्षित ने दायर कराया है। कोर्ट ने फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को 500 आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किए जाने का आदेश दिया है। साथ ही इस मामले की सुनवाई अब 21 फ़रवरी को होगी।

ये भी पढ़ें- इस दल ने किया कांग्रेस के साथ गठबंधन, पहली बार कांग्रेस कार्यलाय में प्रियंका गांधी ने दिया यह बयान

यह था मामला-

आप को बताते चलें कि लखनऊ में रोड शो के दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर व भाजपा सांसद पीएल पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगाया था। इन लोगों ने देश के प्रधानमंत्री को चोर कहने पर देश का सम्मान विदेशों मे गिराने का प्रयास किया है। शिकायकर्ता विष्णु नारायण दीक्षित का कहना है कि 11 फ़रवरी लखनऊ में रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हुए चौकीदार चोर है के नारे लगवाए थे। जिसका प्रियंका गांधी, राजबब्बर, पी एल पुनिया ने समर्थन देते हुए और उनके साथ नारे लगाए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। उन्हें चोर कहा और चोर का साथ देने वाला भी बताया। कोर्ट ने वाद को मंजूर करते हुए 21 फ़रवरी की तारीख सुनवाई के लिए मुकर्रर की है।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव को रोकने वाले एडीएम वैभव मिश्रा पहुंचे लोकभवन, सीएम योगी से की मुलाकात