फर्रुखाबाद

दबंगों ने पुराने विवाद के चलते चाचा-भतीजे के मारी गोली, मचा हड़कम्प

दबंगों ने पुराने विवाद के चलते चाचा-भतीजे के गोली मारी ।

2 min read

फर्रुखाबाद. दबंगों ने पुराने विवाद के चलते चाचा-भतीजे के गोली मारी । घटना पर पहुंची पुलिस दोनों को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची , जहां उनका उपचार किया जा रहा है । थाना मऊदरवाजा के ग्राम ऊगरपुर कटरी निवासी घायल सुधीर पुत्र छोटेलाल यादव ने बताया की गांव के ही काली चरन से उसका पुराना विवाद चल रहा है । काली चरण अपने मकान पर लिंटर डालवा रहे थे । आरोपियों ने तभी उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके छोटे भाई चन्द्रपाल को पीट दिया । उसके साथ मारपीट की जानकारी होने पर सुधीर अपने चाचा नेकराम के साथ उसे बचाने गया । सुधीर ने आरोप लगाया की तभी दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी । वही उनके दौड़ाकर गोली मार दी । जिससे सुधीर व उसके चाचा नेकराम जख्मी हो गये । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों जख्मी लेकर लिंजीगंज में भर्ती कराया जहां से उन्हें लोहिया रिफर कर दिया गया ।

ऊगरपुर कटरी गांव में होता हर महीने खूनी खेल

यह गांव गंगा के किनारे बसा हुआ है । जब बाढ़ खत्म हो जाती है । तो गंगा की गोद मे फसल योग्य हजारों बीघा जमीन निकलती है । तो इस गांव में उस जमीन पर कब्जा करने को लेकर गांव का हर आदमी गोलीबाजी से लेकर हत्या करने में गुरेज नही करता है । कटरी में जो जमीन होती है वह हर किसी आदमी को पट्टे के रुप मे 10 बीघा दी जाती है लेकिन दबंगई के बल पर लोग 200 बीघा जमीन अपने आप कब्जा कर लेते है । जिसको लेकर अन्य लोग जब विरोध करते है तो झगड़ा होता है । जिससे आये दिन कोई न कोई घायल होकर अस्पताल में भर्ती दिखाई देता है । यदि जमीन के बंटबारे में पुलिस न मौजूद होने से इस प्रकार की घटनाएं अधिक होती है ।

ये भी पढ़ें

दूध की डेरी वालों का खेल, खराब दूध की कर रहे हैं काला बाजारी

Published on:
17 Mar 2018 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर