28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद

अब फर्रुखाबाद में डकैतों का तांडव, होमगार्ड को परिवार सहित बंधक बनाकर लाखों की लूट

फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने कहा- जल्द होगा लूट का खुलासा...

Google source verification

फर्रुखाबाद. मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने एक होमगार्ड के घर को अपना निशाना बनाया। डकैतों ने परिजनों को बंधक बनाकर लगभग 10 लाख रुपये की नगदी व जेवरात लूट ली। सूचना पर पंहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की। एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। बता दें कि इससे पहले लखनऊ में एक के बाद एक डकैती की ने घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नगला गुलाल निवासी होमगार्ड राजीव सिंह पुत्र जगदीश शहर कोतवाली में बीते कई वर्षों से तैनात हैं। राजीव अपनी पत्नी मिथलेश, पुत्र 16 वर्षीय राजा व पिता जगदीश के साथ घर पर सो रहे थे। देर रात बदमाश इंद्रजीत के खाली पड़े मकान का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुये और पिता जगदीश को बंधक बना दिया। इसके बाद वह दूसरी मंजिल पर पहुंचे जहां राजीव उनकी पत्नी मिथलेश व पुत्र राजा सो रहा था। वह उस कमरे में दाखिल हुये और राजीव को हथियार दिखाकर उसकी ही शर्ट से बांध दिया और उसकी पत्नी व पुत्र को भी बंधक बनाया। इसके बाद उन्होंने कमरे में रखी अलमारी व बक्से तोड़कर उसमें से नकदी और जेवरात लूट लिया और घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गये।

होमगार्ड ने दर्ज कराई रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गुलाल निवासी होमगार्ड राजीव सिंह ने बताया कि ताला तोड़कर घर में घुसे डकैतों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और लूटपाट की। राजीव ने बताया कि उसके घर से लगभग 10 लाख के जेवरात व 5 लाख की नकदी लूटी गयी। नकदी खेत खरीदने के लिये एकत्रित की थी। होमगार्ड ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पलिस ने कहा जल्द होगा खुलासा
एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।