22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब देवर से शादी के लिए भाभी ने किया हंगामा, चुपचाप तमाशा देखती रही पुलिस, देखें वीडियो

फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का मामला- पुलिस की मौजूदगी में हुआ देवर का निकाह

2 min read
Google source verification
farrukhabad

जब देवर से शादी के लिए भाभी ने किया हंगामा, चुपचाप तमाशा देखती रही पुलिस, देखें वीडियो

फर्रुखाबाद. थाना मोहम्मदाबाद में रविवार की रात अपने सगे देवर की शादी रुकवाने के लिए उसकी भाभी में जमकर हंगामा किया। पूरी रात ड्रामा चला। लेकिन शादी नहीं रुकी। हंगामा होने पर पुलिस भी पहुंची लेकिन वह भी चुपचाप तमाशा देखती रही। मामला यहां के थानाा मोहम्मदाबाद के गांव खिमसेपुर का है। पिछले तीन साल से अपने देवर के साथ रह रही उसकी विधवा भाभी ने रविवार की रात इसलिए खूब हंगामा किया कि उसका देवर पिछले तीन साल से अपनी भाभी का यह कहकर शारीरिक शोषण करता रहा कि वह उससे शादी कर लेगा। लेकिन वह धोखेबाज निकला और रविवार को शादी रचा लिया। कानून की रक्षक पुलिस की मौजूदगी में देवर का विवाह हुआ। पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

2011 में हुई थी शादी
थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम खिमसेपुर के रहने वाले कुलदीप राजपूत का विवाह थाना जहानगंज के ग्राम वहोरा की रहने वाली पुष्पा राजपूत के साथ 5 मई 2011 को हुआ था। कुलदीप दिल्ली में नौकरी करता था। लेकिन, 16 जनवरी 2016 को कुलदीप की किसी ने दिल्ली में ही गोली मार कर हत्या कर दी थी। कुलदीप की पत्नी पुष्पा का कहना है कि पति की हत्या के बाद वह अपने देवर अजीत कुमार के साथ रहने लगी। अजीत ने उससे शादी करने का झांसा दिया और उससे शारीरिक सम्बन्ध बना लिए। तब से अब तक वह अजीत के साथ पत्नी की तरह रह रही है। लेकिन इस बीच अजीत ने अपनी भाभी को धोखा देकर शादी की योजना बना ली। वह अपनी बारात थाना जहानगंज के ग्राम ककरैया में लेकर आया। यहां उसकी शादी जूली पुत्री शीशराम राजपूत से तय हुई। जब इस बात का पता उसकी भाभी को चला तब उसने शादी रोकने का दबाव डाला।

देखें वीडियो...

रातभर बैठी रही थाने में
देवर के द्वारा यौन उत्पीडऩ का शिकार हुई विधवा भाभी पुष्पा और उसकी बहन तथा पिता ने अजीत की शादी रुकवाने का प्रयास किया। इसके लिए वह रात भर धरने पर बैठे रहे। सोमवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने अजीत का विवाह जूली के साथ संपन्न करवा दिया। देवर की ज्यादती का शिकार पुष्पा ठगी सी रह गई। वह मण्डप में रोने लगी। उसका कहना है कि न्याय-कानून गरीबों के लिए नहीं है। विधवा की कहीं सुनवाई नहीं हुई। कानून के रक्षकों के सामने अजीत दुल्हनिया लेकर चला गया। पुष्पा का कहना है कि वह अपने देवर के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटायगी।