20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम मोनिका रानी को आया गुस्सा, एआरओ को जड़ दिए तमाचे

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने मामले की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग, प्रेक्षक और मंडलायुक्त को भेजी है।

2 min read
Google source verification
slapped ARO

slapped ARO

फर्रुखाबाद. सातनपुर मंडी में शनिवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान कर्मचारियों की लापरवाही से डीएम तमतमा उठीं। निरीक्षण के दौरान टेबल के सामने खड़े एक एआरओ को उन्होंने तीन तमाचे जड़ दिए इससे अन्य कर्मचारी सकपका गए। एआरओ को डीएम ने काफी देर तक अपने सुरक्षाकर्मियों की हिरासत में रखा, निरीक्षण के बाद उसे छोड़ा गया। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने मामले की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग, प्रेक्षक और मंडलायुक्त को भेजी है।
जिले की तीन निकाय फर्रुखाबाद, मोहम्मदाबाद और कमालगंज में चुनाव कराने के लिए शनिवार को सातनपुर मंडी से पोलिंग पाटिज़्यां रवाना हो रही थीं। जल निगम के अवर अभियंता (जेई) दीपेंद्र कुमार शहर के वाडज़् संख्या 21 से 25 के एआरओ बनाए गए हैं। उनके ड्यूटी सातनपुर मंडी में टेबल नंबर 10 पर थी। पंडाल में बैठे कई कमज़्चारी बातों में व्यस्त थे। वह नाम पुकारे जाने पर भी उपस्थिति दजज़् कराने नहीं जा रहे थे। कमज़्चारियों की लापरवाही से खफा डीएम मोनिका रानी अपनी सीट से उठकर ड्यूटी टेबिलों का निरीक्षण करने लगीं। जोनल मजिस्ट्रेट की रामसेवक अपनी टेबिल पर नहीं थे। टेबिल के कुछ आगे एआरओ दीपेंद्र कुमार खड़े थे, डीएम ने उनसे जवाब तलब किया।
जवाब देने के बजाए शकपकाए एआरओ पीछे हट गए।

इस पर डीएम ने उसे एक के बाद एक तीन तमाचे जड़ दिए। इससे सनसनी फैल गई। इसके बाद डीएम ने दीपेंद्र को अपने सुरक्षा कर्मियों से पकड़वाकर बैठवा लिया। पूरे पंडाल का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने फिर पूछताछ की, उसके बाद दीपेंद्र को छोड़ा गया। दीपेंद्र ने इसकी जानकारी अपने संगठन को दी। इस पर उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ डीएम मोनिका रानी की शिकायत मंडलायुक्त, प्रेक्षक, राज्य निर्वाचन के अलावा अपने संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष, अन्य डिप्लोमा इंजीनियर्स, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से की है।
दीपेंद्र कुमार का कहना है कि आरओ को फोन कर रहे थे, इसी बीच डीएम ने टोका और थप्पड़ जड़ दिए। महासंघ जिलाध्यक्ष संतोष रावत का कहना है कि मामले की शिकायत चुनाव आयोग और उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। चुनाव बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। डीएम मोनिका रानी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था, पूछने पर वह बता नहीं पाए थे, इसलिए उनसे सवाल जवाब किया था।। थप्पड़ मारने का आरोप गलत है।