
Posters in Chunav
फर्रुखाबाद. जिले में निकाय चुनाव को अभी पांच दिन बाकी हैं, लेकिन जबसे आचार सहिंता लगाई गई है तभी से उम्मीदवार चुनाव आयोग का मजाक बनाने में लगे हुए हैं। नगर पंचायत कमालगंज में शायद ही ऐसी कोई गली होगी जो दीवार पोस्टरों से भरी न दिखाई दे रही हो। जब निकाय चुनाव प्रभारी पोस्टर लगाने वालों को हिदायत दे रहे दूसरी तरफ पूर्व चेयरमैन राजबेटी शँखबार के लोग पोस्टरों को दीवारों पर लगा रहे थे। उधर मोहम्मदाबाद नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी ने जुलूस निकालकर सभी लोगों को टोपियों का वितरण किया जो चुनाव आयोग के हिसाब से वह खर्चे में जोड़ा जाना चाहिए, लेकिन सरकार होने की वजह से स्थानीय पुलिस फोर्स से लेकर कोई अधिकारी उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा है। वहीं कमालगंज में सपा उम्मीद्वार के पति ने भोजपुर विधायक के ऊपर नगर पंचायत चुनाव में गुंडई करने का आरोर लगाया है। वह यहां पर जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं। जिससे बहुत से वोटर खौफ खाते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा तैनात अधिकारी आज कमालगंज नगर पंचायत चेकिंग करने पहुंचे तो भाजपा, बसपा, सपा व निर्दलीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने प्रचार वाहनों पर डीजे लगाकर अपना प्रचार किया।
उनको आज हिदायत दे दी गई है कि यदि कल से दोबारा ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। सबसे मजे की बात यह है अभी तक आयोग द्वारा तैनात अधिकारी अभी भी हिदायत देते नजर आ रहे हैं। सत्ता पक्ष के दबाव में कार्यवाही करने से क्यों बचते नजर आ रहे हैं।
बाइट स्थानीय प्रत्याशी-
नगर पंचायत में अन्य पार्टियों के लोग विधायक के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। लोगों का ऐसा कहना है कि जबसे कमालगंज नगर पंचायत बनी है, उस समय से लेकर 2012 तक इस चुनाव में विधायक ने गली-गली जाकर प्रचार नहीं किया। चाहे किसी भी पार्टी की सरकार रही हो, लेकिन 2017 के चुनाव में भाजपा विधायक गलियों में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं, जिससे जनता असमनजस में पड़ी हुई है। दूसरी तरफ कमालगंज मोहम्मदाबाद दोनों नगर पंचायतों की जिम्मेदारी भोजपुर विधायक के ऊपर डाली गई है। उन्हें इन दोनों सीटों पर भाजपा को जीत दिलानी है।
Published on:
21 Nov 2017 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
