29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद: दो लेक्चरर के घरों से 3 करोड़ 10 लाख की चोरी, जानें पूरा मामला

फर्रुखाबाद में दो लेक्चरर के घर से चोर तीन करोड़ से ज्यादा का माल चुरा ले गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

2 min read
Google source verification
फर्रुखाबाद: दो लेक्चरर के घरों से 3 करोड़ 10 लाख की चोरी, जानें पूरा मामला

Symbolic photo

उत्तर प्रदेश की इटावा में दो घर से दो करोड़ 80 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर गए थे। जबकि दूसरे घर के सदस्य सो रहे थे और चोर अपना काम कर गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण किया। परिवार के सदस्यों से बातचीत की। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

घटना मेरापुर थाना क्षेत्र के रसीद पुर गांव की है। गांव निवासी अवनेश कुमार रस्तोगी इंटर कॉलेज में लेक्चरर है। जो बोर्ड की काफी जांचने के लिए फर्रुखाबाद गए थे। जबकि पत्नी बीमार सास को देखने के लिए गई थी। दूसरे दिन जब पत्नी वापस आई तो मकान का ताला टूटा दिखा।

अलमारी का ताला तोड़ हुई चोरी

अंदर गई तो समान बिखरा दिखाई पड़ा। कमरे और अलमारी के ताले टूटे पड़े थे। उन्होंने बताया कि झुमके, 2 जोड़ी पायल, पांच अंगूठी, कमरबंद, पांच अंगूठी, हार, बेंदा आदि चुरा ले गए। साथ में एक करोड़ की नदी भी अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अवनेश कुमार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

रिटायर लेक्चरर के घर को भी निशाना बनाया

चोरों ने एक और घर को निशाना बनाया। रिटायर लेक्चर रामदास शाक्य के घर से चोरों ने 30 लाख की जेवर और नगदी चुरा ले गये। घटना की समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। सुबह जागे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई।

यह भी पढ़ें: Unnao: सरकारी भूमि पर कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम के सामने पीड़िता ने लगाई आग, जानें पूरा मामला

सीओ कायमगंज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

सीओ कायमगंज ने घटना स्थल का निरीक्षक किया। घर के सदस्यों से बातचीत की। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बोले घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है।

Story Loader