
फर्रुखाबाद बीजेपी सांसद का ट्वीट "अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।"
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से भाजपा सांसद का ट्वीट चर्चा का विषय बना है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि "अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।" इसमें उन्होंने बिकरू कांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर भी लिखा है। इसके पहले विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का ट्वीट में लिखा है कि "उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश कि सरकार पर हमला है। याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतो का क्या होगा? यह बताने की आवश्यकता नहीं है और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाए तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।"
यह भी पढ़ें:
पुलिस सुरक्षा में हुई थी उमेश पाल की हत्या
प्रयागराज में राजू पाल के हत्या के गवाह उमेश पालकी पुलिस सुरक्षा के बीच हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने राजू पाल पर नजदीक से हमला बोला था। घटनास्थल का वायरल वीडियो बताने के लिए पर्याप्त है कि हमलावर किसी भी प्रकार से उमेश पाल को जीवित नहीं छोड़ना चाहते थे।
अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में बंद है
उमेश पाल की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता, उसके बेटे सहित अन्य लोगों को नामजद किया था। मुख्यमंत्री के बयान के बाद एक्शन में आई पुलिस ने अरबाज का एनकाउंटर कर दिया है। अब अन्य की तलाश जारी है। अतीक अहमद अहमदाबाद की जेल में बंद है। जिसे पूछताछ के लिए यूपी लाए जाने की चर्चा है। ऐसे में फर्रुखाबाद सांसद सुब्रत पाठक का ट्वीट काफी कुछ कहता है।
Published on:
01 Mar 2023 08:32 pm

बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
