
मैं अब तुम्हें परेशान नहीं करूंगा, घर वापस चलो, जब मोटरसाइकिल पर नहीं बैठी पत्नी तो पति ने मार दी गोली
फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा गुचलियाई निवासी 34 वर्षीय ज्योति यादव की शादी उपेंद्र यादव दहिलिया मेरापुर के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली में किराए के मकान में रहने लगे। ज्योति को पता चला कि उसका पति शराबी है और किसी औरत के अवैध संबंध भी है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। 3 साल का बेटा होने के बाद भी उपेंद्र यादव की आदतों में सुधार नहीं आया।
रोज रोज की लड़ाई से परेशान ज्योति अपनी मां पुष्पा देवी के साथ जयपुर चली गई। जहां वह फैक्ट्री में नौकरी करने लगी। 8 माह बाद उपेंद्र ने ज्योति और अपनी साथ पुष्पा को फोन किया। जिस पर उसने भरोसा दिलाया कि अब परेशान नहीं करेगा।
उपेंद्र ने ज्योति को परेशान ना करने का वादा किया था
उपेंद्र की बातों पर भरोसा कर मंगलवार को ज्योति मां के साथ उपेंद्र के पास पहुंच गई। बीते बुधवार की शाम को लगभग 6 बजे ज्योति मां के साथ जाने को तैयार हुई तो विवाद होने लगा। उपेंद्र ज्योति से बाइक में बैठने को कहा। पर ज्योति राजी नहीं हुई।
गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया
इसी बीच उपेंद्र ने तमंचा निकालकर ज्योति को सीने और पेट में गोली मार दी। जिससे वह गिर पड़ी। सूचना पाकर मौके पर एसपी अशोक कुमार मीना सहित बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई। एसपी ने उपेंद्र की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है।
Published on:
16 Feb 2023 12:18 pm

बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
