31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं अब तुम्हें परेशान नहीं करूंगा, घर वापस चलो, जब मोटरसाइकिल पर नहीं बैठी पत्नी तो पति ने मार दी गोली

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पति ने पत्नी को गोली मार दी। जो शराब और अवैध संबंधों को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी मां के पास चली गई थी। जिसे पति ने परेशान न करने का वादा कर अपने पास बुलाया था। घटना को देख मां भी सदमे में आ गई  

less than 1 minute read
Google source verification
मैं अब तुम्हें परेशान नहीं करूंगा, घर वापस चलो, जब मोटरसाइकिल पर नहीं बैठी पत्नी तो पति ने मार दी गोली

मैं अब तुम्हें परेशान नहीं करूंगा, घर वापस चलो, जब मोटरसाइकिल पर नहीं बैठी पत्नी तो पति ने मार दी गोली

फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा गुचलियाई निवासी 34 वर्षीय ज्योति यादव की शादी उपेंद्र यादव दहिलिया मेरापुर के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली में किराए के मकान में रहने लगे। ज्योति को पता चला कि उसका पति शराबी है और किसी औरत के अवैध संबंध भी है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। 3 साल का बेटा होने के बाद भी उपेंद्र यादव की आदतों में सुधार नहीं आया।

रोज रोज की लड़ाई से परेशान ज्योति अपनी मां पुष्पा देवी के साथ जयपुर चली गई। जहां वह फैक्ट्री में नौकरी करने लगी। 8 माह बाद उपेंद्र ने ज्योति और अपनी साथ पुष्पा को फोन किया। जिस पर उसने भरोसा दिलाया कि अब परेशान नहीं करेगा।

उपेंद्र ने ज्योति को परेशान ना करने का वादा किया था

उपेंद्र की बातों पर भरोसा कर मंगलवार को ज्योति मां के साथ उपेंद्र के पास पहुंच गई। बीते बुधवार की शाम को लगभग 6 बजे ज्योति मां के साथ जाने को तैयार हुई तो विवाद होने लगा। उपेंद्र ज्योति से बाइक में बैठने को कहा। पर ज्योति राजी नहीं हुई।

गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया

इसी बीच उपेंद्र ने तमंचा निकालकर ज्योति को सीने और पेट में गोली मार दी। जिससे वह गिर पड़ी। सूचना पाकर मौके पर एसपी अशोक कुमार मीना सहित बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई। एसपी ने उपेंद्र की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है।

Story Loader