
फर्रुखाबाद: बिजली चेकिंग के खिलाफ संसद मुकेश राजपूत का बड़ा बयान, बोले रोका जाए
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दिवाली के दौरान चेकिंग को लेकर बीजेपी सांसद ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि त्योहार के बाद चेकिंग अभियान चलाया जाए फिलहाल निर्वाध विद्युत आपूर्ति के विषय में कार्य करना चाहिए। अपनी आवाज पर अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद मुकेश राजपूत ने या बातें बताई। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद में लोकल फॉर वोकल के उत्पादों को दिवाली के मौके पर उपयोग करने की सलाह दी। जिससे कि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिले।
प्रेस वार्ता के दौरान जिले के लिए किया जा रहे कार्यों के संबंध में उन्होंने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चार ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। जिसमें केंद्र से बनने वाले दो ओवर ब्रिज तैयार हो गए हैं अन्य दो ओवर ब्रिज के लिए भी बातचीत की जा रही है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद होकर निकलेगा। इसके साथी जिला जेल रेलवे क्रॉसिंग पर भी रेलवे ओवरब्रिज बनने जा रहा है।
एशिया की सबसे बड़ी मंडी फर्रुखाबाद में
मुकेश राजपूत ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी फर्रुखाबाद में है। मंडी की तरफ जाने वाला मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव हो चुका है। बजट भी आ चुका है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। सड़क के साथ जल निकासी के लिए नाली भी बनाई जाएगी।
Published on:
10 Nov 2023 07:09 pm

बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
