29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो आपराधिक घटनाओं का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

जिले में लगातार घट रही आपराधिक वारदातों का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेकर जल्द अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए थे।

2 min read
Google source verification
Crime

Crime

फर्रुखाबाद. जिले में लगातार घट रही आपराधिक वारदातों का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेकर जल्द अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए थे। इसके मद्देनजर दो घटनाओं का पुलिस ने जिक्र करते हुए खुलासा किया। पहली घटना में थाना शमशाबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी की 13 बाइकों सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। शमशाबाद थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत की टीम ने स्वाट टीम के सहयोग से तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने थाना नवाबगंज के ग्राम बबना गढिया निवासी जगदीश उर्फ गबदे पुत्र राम बिहारी, जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर निवासी सुशील दीक्षित पुत्र अश्वनी कुमार, तथा जनपद कासगंज थाना पटियाली के ग्राम मोहन नगला निवासी रापेद्र यादव पुत्र रक्षपाल को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर चोरी की 13 बाइकें बरामद की। रापेद्र यादव के पास 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया हुआ। इसी दौरान मोहन नगला निवासी दिलबर यादव पुत्र कुंवर पाल सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग गया।

वहीं दूसरा मामला थाना मेरापुर क्षेत्र में महिला की हत्या करने वाले पति को पकड़कर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा किया है।उन्होंने बताया कि पत्नी की हत्या करने वाले युवक राकेश कुमार उर्फ रामू शर्मा ने स्वंय को पुलिस के हबाले कर दिया। थाना मेरापुर के ग्राम नगला सूदन निवासी रामू का 16 वर्ष पूर्व थाना सौरिख के गांव शरदपुर निवासी दयाशंकर की पुत्री कृष्णा देवी से विवाह हुआ था। रामू पत्नी व 14 वर्षीय पुत्र बबली, 8 वर्षीय पुत्री दीक्षा, ढाई वर्षीय पुत्र पीयूष, भाई सुनील, मां बिटोला देवी आदि के साथ रहकर दिल्ली में काम करता था।

रामू बीते दिन पुत्र पीयूष, पुत्री प्राची व पत्नी के साथ नगला सूदन आया था। आज दोपहर रामू के बच्चे सो रहे थे तभी मौका पाकर रामू ने कृष्णा देवी को अलग कमरे में बंद कर लिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।