scriptसट्टा किंग का बेटा पुलिस हिरासत में, करोड़ों रुपए मिलने की चर्चा | farrukhabad satta King son arrested police ipl Crores rupees Recover | Patrika News
फर्रुखाबाद

सट्टा किंग का बेटा पुलिस हिरासत में, करोड़ों रुपए मिलने की चर्चा

पांच लाख रुपए बरामद, पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा

फर्रुखाबादOct 25, 2020 / 11:00 am

Mahendra Pratap

सट्टा किंग का बेटा पुलिस हिरासत में, करोड़ों रुपए मिलने की चर्चा

सट्टा किंग का बेटा पुलिस हिरासत में, करोड़ों रुपए मिलने की चर्चा

फर्रुखाबाद. आईपीएल में सट्टे का बाजार गर्म है। सट्टे के दीवाने आईपीएल में खूब पैसा लगा कर अपना पैसा दुगना कर रहे हैं। शहर कोतवाली पुलिस नें इटावा बरेली हाई-वे पर एक बिना नम्बर की नई कार पकड़ी। जिसमें से सट्टा किंग के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया। कार से पुलिस ने पांच लाख रुपए बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सट्टा किंग के बेटे को छोड़ दिया। पर चर्चा है कि पुलिस ने करीब एक बोरा रुपए बरामद किया था। पर सिर्फ पांच लाख रुपए ही दिखाया गया है।
फर्रुखाबाद शहर कोतवाली पुलिस नें इटावा-बरेली हाईवे पर नेकपुर कला में एआरटीओ कार्यालय के सामने से एक बिना नम्बर की नई कार पकड़ी। पुलिस को उसमे कायमगंज निवासी और रेलवे रोड़ फर्रुखाबाद निवासी सट्टा किंग का पुत्र मिला। जिसे हिरासत में लिया गया। पुलिस रुपया, कार और आरोपी को कोतवाली ले आयी। और घुमना चौकी में पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से मिले पांच लाख रुपए को जब्त कर आरोपी को रिहा कर दिया।
मामले पर सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात चल रही है और गाड़ी से तकरीबन 5 लाख रुपए बरामद किये गये है। पकड़े गए रुपए की जांच की जा रही है।
वैसे तो फर्रुखाबाद में चर्चा है कि कार से करीब एक बोरी रुपए बरामद हुए। पैसा आईपीएल में सट्टेबाजी का बताया जा रहा है। पूरा मामला 3 घंटे तक अधिकारियों की जानकारी में नहीं आया। जब मीडिया में खबर आई तो पुलिस ने सट्टा किंग के बेटे को तुरंत छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस पूरे मामले को दबाने मे जरूर जुटी रही लेकिन मामला तूल पकड़ता रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो