26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां बिकता है जवान लड़कियों का जिस्म, 100 से 500 रुपये तक हैं रेट

जिस प्रकार जिस्म के धंधे में लिप्त महिलाएं लिप्त हो रही हैं उसका कारण बेरोजगारी और उनके ऊपर पारिवारिक खर्चे सामने आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Sep 03, 2016

sex racket

sex racket

फर्रुखाबाद. अगर आप के कोई कहे की यूपी में एक जगह ऐसी है जहां खुलेआम लड़कियों के जिस्म की नीलामी की जाती है तो आप को सुनकर थोड़ा अचम्भा जरूर लगेगा लेकिन यह बात सच है। जी हां यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शहर के बीचो बीच में कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां पर अपनी ऊंची शौक को पूरा करने के लिए लड़कियां और महिलाएं 100 से 500 रुपये तक के अलग-अलग रेट पर दूसरे मर्दों के आगे अपने जिस्म का सौदा कर उनके हवाले कर देती हैं।

इन मोहल्लों में रहने वाली अन्य चरित्रवान महिलाएं ऐसी लड़कियों और महिलाओं से घृणा करती हैं। वह अपने परिवार को इन धंधेबाजों से दूर रखने का प्रयास करती हैं ताकि जिस्म फरोशी के धंधे उनका परिवार दूर रहे। शहर में भोलेपुर के पास, नेकपुर, बढ़पुर, पक्कापुल, आदि कई जगहों पर यह धंधा पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है। लेकिन इलाके की पुलिस जान कर भी अंजान बनी हुई है। इसकी शिकायत कई बार लोगों ने की लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते।

जिस प्रकार जिस्म के धंधे में लिप्त महिलाएं लिप्त हो रही हैं उसका कारण बेरोजगारी और उनके ऊपर पारिवारिक खर्चे सामने आ रहे हैं। धंधे में लिप्त महिलाओं के मुताबिक यह काम मजबूरी में करना पड़ता है क्योकि जहां वह नौकरी करने गईं उन्हें पैसे बहुत कम मिल रहे थे इससे उनका ऐसी महगाई में परिवार नहीं चल पाता। इसीलिए महिलाए बढ़ रही जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना जिस्म कुछ रुपयों के लालच में दूसरों के सामने परोस देती हैं।

जो महिलाएं इस काम में लिप्त उन महिलाओं ने यहां अपने अड्डे भी बना लिए हैं बताया जाता है छुट्टी के दिन रविवार को फोन के जरिए सबसे ज्यादा बेचा जाता है। जो महिलाए शिक्षित है उन लोगों ने अपनी वेबसाइट भी बना ली है। उसके माध्यम से भी अपने ग्राहकों को बुलाती है। सबसे ज्यादा बुकिंग उनकी फोन के जरिए ही होती है। इस काम को संचालित करने के लिए पुरुषों का भी योगदान रहता है। पुलिस से बचने के लिए यह लोग गली के बाहर एक अपना आदमी तैनात कर देती हैं जैसे ही पुलिस आती दिखाई देती है। वह आदमी तुरन्त फोन पर सूचना दे देता है और सभी सावधान हो जाते हैं।

जिस्म की धंधेबाज लड़कियां अधिक शौक रखती है उन शौकों को पूरा करने के लिए उनके पास कोई आय का साधन न होने की बजह से सबसे आसान काम यही होता है। इनके शौक मंहगे से महंगा मोबाईल रखना, घूमने के लिए स्कूटी का होना और जेब और मोबाईल में इंटरनेट का हर समय होना इसी प्रकार के शौक इनको इस धंधे में जाने को मजबूर कर देती हैं। ऐसे में इन महिलाओं को जागरूक करना अति आवश्यक है। क्योकि इस जिस्म बेचने में ज्यादातर अनपढ़ ही जाती हैं। जिन्हें अच्छे खराब से कोई मतलब नही होता और वह इस जिस्म फरोशी के दलदल में फंसती चली जाती हैं।

ये भी पढ़ें

image