28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीट कर मार डाला, पिता ने लगाया आरोप

पिता बोला- अक्सर पैसों के लिए मारपीट करता था।  

2 min read
Google source verification
Father accussed

कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीट कर मार डाला, पिता ने लगाया आरोप

फर्रुखाबाद. फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कासिम बाग में एक युवक ने अपने माता-पिता के साथ मारपीट की जिसमें माता की मौत हो गई। आरोपी के पिता पैरालाइसिस के मरीज हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मृतक महिला अनिल कुमारी पत्नी जीतसिंह जाटव शाम को दोनों अपने कमरे में लेटे थे। छोटा बेटा नौकरी के लिए बाहर चला गया था। उसी समय मृतक महिला के दूसरे नम्बर के बेटे राजीव जाटव की अपने माँ-बाप के साथ कुछ कहा सुनी होने लगी। वह अपना मूड बनाकर बाहर से आया हुआ था। उसने माँ-बाप के साथ मार पीट शुरू कर दी। इस दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के चार बेटे हैं। राजीव जाटव दूसरे नम्बर का बेटा है। उसने अपनी पत्नी के सामने ही मां को मारा था जब उनके खून निकला तो उसने कपड़े से साफ कर दिया, लेकिन वह सफेद शर्ट पहने था उसमें लग गया। घटना की जानकारी रात में ही पुलिस को दी गई। मौके पर सीओ सिटी,कोतवाल व चौकी प्रभारी फोर्स लेकर पहुंचे तो वह कलयुगी बेटा अपनी पत्नी के साथ शव के पास बैठा था। जब किसी भी पड़ोसी ने पूछा तो उसने कहा कि उनकी मौत अटैक पडऩे से हो गई है।

पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों से अलग-अलग बातचीत की सभी ने बेटा को ही दोषी बताया फिर भी पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला के पति ने सीओ सिटी के सामने मारने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि मुझे पैरालाइसिस की बीमारी है, उसका इलाज अपनी पेंशन से करा रहा हूं। किसी भी बेटे से वह रुपया नहीं मांगते, लेकिन यह मेरा लड़का मुझसे ही उल्टा रुपया मांगता है जब इसको रुपया नहीं मिलता तो यह मारपीट शुरू कर देता है। आज भी वही हुआ जिस कारण मेरी पत्नी की मौत हो गई। अधिक उम्र होने के बाबजूद वह मेरी सेवा किया करती थी।
जब पुलिस ने आरोपी से पूछा तो उसने खुद कहा कि माता-पिता के साथ कहासुनी हुई थी। उसके साथ थोड़ी बहुत धक्का-मुक्की हुई थी। उनको हार्ट की बीमारी पहले से थी। उधर, पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।