25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहां देंगे 120 करोड़ रुपए की योजनाएं, हुआ बड़ा ऐलान

प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले में 120 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Google source verification

फर्रुखाबाद. प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले में 120 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ढाईघाट पुल के उद्धघाटन कार्यक्रम के जरिए जनपद में उपमुख्यमंत्री के आने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। शहर के ठंडी सड़क स्थित आवास पर सांसद मुकेश राजपूत ने बताया की जनपद भोलेपुर व शुकरुल्लापुर ओवरब्रिज का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद करेंगे| दोनों ओवरब्रिज की लागत लगभग 50 करोड़ रूपये आ रही है। इसके साथ ही ढाई घाट के पुल का भी लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संकिसा से मोहम्मदाबाद तकरीबन आठ किलोमीटर लम्बी सड़क की चौड़ाई 3 मीटर से बढाकर 7 मीटर की गयी है| इसकी लागत लगभग 20 करोड़ होगी। वही हथियापुर से नवाबगंज मार्ग को भी 3 मीटर से 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इससे बनाने में भी लगभग 28 करोड़ का बजट खर्च होगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इन दोनों सड़कों का भी शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें- सावित्री बाई फुले के बाद यूपी सरकार के इस बागी मंत्री ने सुना दिया अपना बहुत बड़ा फैसला

2160 लोगों को सम्मानित किया जायेगा-

सांसद ने कहा कि जनपद में 1800 सौ परिषदीय विधालयों के प्रधानाचार्य, 300 इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व 30 डिग्री कालेजों के प्राचार्य भी सम्मानित किए जाएंगे। कुल मिलाकर 2160 लोगों को उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव सिंह राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार आदि रहे।