फर्रुखाबाद

मोहर्रम के ताजिए की ऊंचाई की गई निश्चित, साथ चलेगा संयोजक

Moharram Tajia height fixed फर्रुखाबाद में मोहर्रम के जुलूस में ताजिया की ऊंचाई अधिकतम 10 फिट रहेगी फीस कमेटी की बैठक में यह निर्देश दिया गया। दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट के सभागार में पहुंचे मंत्री जयपुर सिंह ने विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

2 min read

Moharram Tajia height fixed फर्रुखाबाद में मोहर्रम के जुलूस में निकलने वाला ताजिया 10 फीट से अधिक ऊंचा नहीं होगा। इस संबंध में फर्रुखाबाद पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक में जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। इस दौरान रूट डायवर्जन की मांग की गई है। पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे। इधर कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समस्या के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने भाग लिया इस मौके पर कानून व्यवस्था और विकास कार्यों पर चर्चा की गई।।

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। वहीं कानून व्यवस्था की भी समीक्षा हुई। बैठक में अधिकारी गण भी मौजूद थे।

पीस कमेटी की बैठक में दिए गए निर्देश

कमालगंज थाना में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी रजनीकांत पांडे और क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा मौजूद थे। ‌एसडीएम ने बताया कि जुलूस के साथ बिजली विभाग के कर्मचारी और नगर पंचायत के लोग भी मौजूद रहेंगे। हर ताजिये के साथ उसका संयोजक भी चलेगा। ‌बैठक में क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा ने बताया कि ताजिए की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट होनी चाहिए। इससे अधिक होने पर कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी वसीम फारुखी ने बताया कि कमालगंज में कुल 12 ताजिए निकाले जाएंगे। पहले थाना के पास खड़े होंगे। उसके बाद आगे बढ़ेंगे। जिन्हें सुपुर्द ए खाक के लिए ले जाएगा। इस मौके पर मौलाना नूरी, मूवी, सलमान, खलील मौजूद थे। ‌

Updated on:
25 Jun 2025 11:01 pm
Published on:
25 Jun 2025 11:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर