25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद

सपा नेता की गाड़ी से कुचलकर बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने अज्ञात में दर्ज किया मुकदमा

आक्रोशित परिजनों ने इटावा-बरेली हाई-वे पर जाम लगा दिया...

Google source verification

फर्रुखाबाद. साइकिल से विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे ग्रामीण की सपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गयी। पुलिस को तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अज्ञात गाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने इटावा-बरेली हाई-वे पर जाम लगा दिया। बाद में अधिकरियों ने पंहुचकर समझाकर जाम खुलवाया।

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रोहिला निवासी 75 वर्षीय सुखबासी श्रीवास्तव बीती रात साइकिल पर सवार होकर चन्देल गेस्ट हाउस में अपने रिश्तेदार श्यामबहादुर की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सुखबासी के पुत्र आत्माराम के अनुसार उन्हें सपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष की गाड़ी ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। इसके बाद आत्माराम ने रात में ही पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात गाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

एक घंटे तक जाम रहा हाईवे
सुबह परिजनों ने रोहिला चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक की पत्नी सरला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो था। इसके बाद तकरीबन एक घंटे तक हाई-वे जाम रहा। बाद में सीओ मोहम्मदाबाद अखिलेश राय, एसडीएम सदर अजीत सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये। उन्होंने मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया साथ ही उचित कार्यवाही करने को कहा। चेयरमैन हरीश कुमार भी रहे। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ले ली। एसडीएम ने बताया की लेखपाल से मृतक का सर्वे कराकर मुआवजा के लिए शासन को लिखा जायेगा। जल्द परिजनों को मुआवजा मिलेगा।